वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज ले ली है. उन्होंने कहा बूस्टर महत्वपूर्ण है लेकिन उससे भी अधिक अधिक से अधिक संख्या में लोगों का टीकाकरण होना जरूरी है.
बाइडेन ने कहा कि इस महामारी को हराने और जिंदगी को बचाने के लिए टीका लगवाना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने टीका लगवाने के क्रम में जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों के स्कूल खुले हुए हैं, अर्थव्यवस्था अपनी गति के साथ आगे बढ़ रही है ऐसे में लोगों को वैक्सीन लगना आवश्यक हो जाता है.
उन्होंने बताया कि पहली और दूसरी डोज लगने के बाद उन्होंने कोई साइड इफेक्ट महसूस नहीं किए थे. उन्होंने कहा, 'मैं 65 साल के उम्र को पार कर गया हूं और अब इस डोज को लेने योग्य हूं. अगर अन्य कोई व्यक्ति 65 साल से अधिक उम्र वाले हैं, वे बूस्टर डोज लेने के पात्र हैं.
पढ़ें : टीका पासपोर्ट पर है अमेरिकी सरकार की करीबी नजर
जानकारी के मुताबिक अमेरिका में 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को फाइजर वैक्सीन की बूस्टर डोज दी जा सकती है. कुछ समय पूर्व फेडरल रेगुलेटर ने इसका प्रस्ताव रखा था. इसी कारण से राष्ट्रपति जो बाइडेन को फाइजर की बूस्टर डोज दी गई. अमेरिकी राष्ट्रपति की उम्र 78 साल है.
उन्होंने कहा कि देश में 77 प्रतिशत से अधिक व्यस्कों ने कोरोना वैक्सीन की एक डोज तो ले ही ली है. बाइडेन ने कोरोना वैक्सीन की डोज नहीं लेने वाले 23 प्रतिशत लोगों से होने वाले खतरे के विषय के बारे में जानकारी दी.