ETV Bharat / international

अमेरिका का 'पाक प्रेम' उभरा, भारत की यात्रा नहीं करने का परामर्श !

दुनिया के तमाम देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में अपने यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से अमेरिका ने यात्रा संबंधी कुछ निर्देश दिए हैं. भारत में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर अमेरिका ने देश को चौथी श्रेणी में रखा है. चौथी श्रेणी यानी 'यात्रा नहीं करने' के परामर्श की श्रेणी में आने वाले देश. वहीं अमेरिका ने देशवासियों से पाकिस्तान की यात्रा पर भी पुनिर्विचार करने को कहा है.

पाकिस्तान यात्रा पर पुनर्विचार करें देशवासी
पाकिस्तान यात्रा पर पुनर्विचार करें देशवासी
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 7:08 AM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका ने पाकिस्तान के लिए अपने यात्रा परामर्श में संशोधन किया है और इसे तीसरे स्तर पर रखते हुए देशवासियों से पाकिस्तान की 'यात्रा की योजना पर पुनर्विचार' करने को कहा है, जबकि पहले इसे चौथे स्तर पर रखा गया था.

चौथे स्तर पर रखे गए देश 'यात्रा नहीं करने' के परामर्श की श्रेणी में आते हैं.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के परामर्श के अनुसार भारत अब भी यात्रा परामर्श के चौथे स्तर में है. अमेरिका ने भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर वहां 'यात्रा नहीं करने' का परामर्श छह अगस्त को जारी किया था.

मंत्रालय ने मंगलवार को जारी परामर्श में कहा, 'कोविड-19 और आतंकवाद के मद्देनजर पाकिस्तान की यात्रा की योजना पर पुनर्विचार करें.'

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 10 अगस्त को जारी परामर्श में पाकिस्तान को चौथे स्तर में रखा गया था.

पढ़ें : अमेरिका में कोरोना महामारी : वयस्कों में बढ़ रहा तनाव और अवसाद

मंत्रालय ने अमेरिकी नागरिकों से अपील की कि वे आतंकवाद एवं अपहरण की घटनाओं के कारण बलूचिस्तान एवं खैबर पख्तूनख्वा और आतंकवाद एवं सशस्त्र संघर्ष की आशंका के कारण नियंत्रण रेखा के पास यात्रा नहीं करें.

उसने बताया कि रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने कोविड-19 के मद्देनजर पाकिस्तान के लिए तीसरे स्तर का यात्रा स्वास्थ्य नोटिस जारी किया है.

मंत्रालय के अनुसार, पाकिस्तान के सुरक्षा संबंधी हालात में 2014 में उस समय के बाद से सुधार हुआ है, जब पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने आतंकवाद एवं उग्रवाद विरोधी ठोस अभियान चलाए थे.

वॉशिंगटन : अमेरिका ने पाकिस्तान के लिए अपने यात्रा परामर्श में संशोधन किया है और इसे तीसरे स्तर पर रखते हुए देशवासियों से पाकिस्तान की 'यात्रा की योजना पर पुनर्विचार' करने को कहा है, जबकि पहले इसे चौथे स्तर पर रखा गया था.

चौथे स्तर पर रखे गए देश 'यात्रा नहीं करने' के परामर्श की श्रेणी में आते हैं.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के परामर्श के अनुसार भारत अब भी यात्रा परामर्श के चौथे स्तर में है. अमेरिका ने भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों के मद्देनजर वहां 'यात्रा नहीं करने' का परामर्श छह अगस्त को जारी किया था.

मंत्रालय ने मंगलवार को जारी परामर्श में कहा, 'कोविड-19 और आतंकवाद के मद्देनजर पाकिस्तान की यात्रा की योजना पर पुनर्विचार करें.'

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 10 अगस्त को जारी परामर्श में पाकिस्तान को चौथे स्तर में रखा गया था.

पढ़ें : अमेरिका में कोरोना महामारी : वयस्कों में बढ़ रहा तनाव और अवसाद

मंत्रालय ने अमेरिकी नागरिकों से अपील की कि वे आतंकवाद एवं अपहरण की घटनाओं के कारण बलूचिस्तान एवं खैबर पख्तूनख्वा और आतंकवाद एवं सशस्त्र संघर्ष की आशंका के कारण नियंत्रण रेखा के पास यात्रा नहीं करें.

उसने बताया कि रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने कोविड-19 के मद्देनजर पाकिस्तान के लिए तीसरे स्तर का यात्रा स्वास्थ्य नोटिस जारी किया है.

मंत्रालय के अनुसार, पाकिस्तान के सुरक्षा संबंधी हालात में 2014 में उस समय के बाद से सुधार हुआ है, जब पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने आतंकवाद एवं उग्रवाद विरोधी ठोस अभियान चलाए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.