ETV Bharat / international

चीन ने पड़ोसियों के प्रति अचानक घोर आक्रामक रुख अपनाया - us official on chinese aggression

टोक्यो में हो रहे क्वाड बैठक में अमेरिकी अधिकारियों ने चीन का पड़ोसियों के प्रति आक्रामक रुख अपनाने की बात कही है. नेताओं ने इस बैठक में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र की शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने में समन्वय का प्रण लिया.

क्वाड  बैठक
क्वाड बैठक
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 3:32 PM IST

Updated : Oct 7, 2020, 3:54 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि चीन ने भारत सहित अपने पड़ोसियों के प्रति और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अचानक घोर आक्रामक रुख अपनाया है.

प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने टोक्यो में क्वाड मंत्रियों की बैठक के समापन के बाद यह बात कही. बैठक में नेताओं ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र की शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने में समन्वय का प्रण लिया.

क्वाड चार देशों का समूह है, जिसमें अमेरिका और भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया व जापान भी शामिल हैं. क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों ने मंगलवार को टोक्यो में मुलाकात की. कोरोना वायरस संक्रमण के बाद यह पहली आमने-सामने की बातचीत थी.

यह बैठक हिंद-प्रशांत, दक्षिण चीन सागर और पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन के आक्रामक सैन्य रवैए की पृष्ठभूमि में हुई.

पढ़ें- हिंद-प्रशांत संकल्पना को व्यापक रूप से मिल रही स्वीकृति : जयशंकर

जापान के विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री मॉरिस पायने ने मुक्त, खुले और नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय प्रणाली को मजबूत करने की बात दोहराई.

पोम्पियो के साथ मौजूद एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददताओं से कहा कि चीन की आक्रामकता चिंता का विषय है.

अधिकारी ने कहा कि यह चिंता की बात है. मेरा मतलब है, यदि आप चीन और भारत के बीच हिमालय में संघर्ष को देखते हैं, तो अतीत में ऐसा हुआ है और स्थिति को नियंत्रण से बाहर जाने से रोकने के लिए ऐसे तरीके अपनाए गए जो कहीं नहीं लिखे हैं. फिर आप उसे देखिए जो यहां हाल ही में हुआ. यहां लोगों ने एक दूसरे से मारपीट करके उन्हें मौत के घाट उतार दिया.

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि चीन ने भारत सहित अपने पड़ोसियों के प्रति और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अचानक घोर आक्रामक रुख अपनाया है.

प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने टोक्यो में क्वाड मंत्रियों की बैठक के समापन के बाद यह बात कही. बैठक में नेताओं ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र की शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने में समन्वय का प्रण लिया.

क्वाड चार देशों का समूह है, जिसमें अमेरिका और भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया व जापान भी शामिल हैं. क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों ने मंगलवार को टोक्यो में मुलाकात की. कोरोना वायरस संक्रमण के बाद यह पहली आमने-सामने की बातचीत थी.

यह बैठक हिंद-प्रशांत, दक्षिण चीन सागर और पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चीन के आक्रामक सैन्य रवैए की पृष्ठभूमि में हुई.

पढ़ें- हिंद-प्रशांत संकल्पना को व्यापक रूप से मिल रही स्वीकृति : जयशंकर

जापान के विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी, भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर, अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री मॉरिस पायने ने मुक्त, खुले और नियम आधारित अंतरराष्ट्रीय प्रणाली को मजबूत करने की बात दोहराई.

पोम्पियो के साथ मौजूद एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददताओं से कहा कि चीन की आक्रामकता चिंता का विषय है.

अधिकारी ने कहा कि यह चिंता की बात है. मेरा मतलब है, यदि आप चीन और भारत के बीच हिमालय में संघर्ष को देखते हैं, तो अतीत में ऐसा हुआ है और स्थिति को नियंत्रण से बाहर जाने से रोकने के लिए ऐसे तरीके अपनाए गए जो कहीं नहीं लिखे हैं. फिर आप उसे देखिए जो यहां हाल ही में हुआ. यहां लोगों ने एक दूसरे से मारपीट करके उन्हें मौत के घाट उतार दिया.

Last Updated : Oct 7, 2020, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.