वाशिंगटन : पूरी दुनिया की नजर इस वक्त ईरान और अमेरिका के बीच जारी संघर्ष पर टिकी हुई है. दूसरी तरफ अमेरिकी हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव ने एक युद्ध शक्तियों से संबंधित प्रस्ताव पारित किया है. यह प्रस्ताव अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने की क्षमताओं को सीमित करेगा.
इससे पहले प्रतिनिधिसभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने कहा था कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ईरान के साथ युद्ध से रोकने के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी नीत अमेरिका की प्रतिनिधिसभा में चलाया जाएगा.
पढ़ें- ट्रंप को ईरान के साथ युद्ध से रोकने के लिए अमेरिकी सदन में होगा मतदान
बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान के शीर्ष जनरल कासिम सुलेमानी की हत्या का आदेश दिया था. उसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया.