वाशिंगटन : अमेरिका के एक सांसद ने अफगानिस्तान में आतंकवाद का मुकाबला करने के लिये उत्तर-पश्चिम भारत से कार्रवाई करने की संभावना का पता लगाने की मांग की है.
सोमवार को कांग्रेस की कार्यवाही के दौरान सांसद द्वारा पूछे गए सवालों पर बाइडेन प्रशासन ( Biden Administration) ने सार्वजनिक रूप से टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
रिपब्लिकन पार्टी के कांग्रेस सदस्य मार्क ग्रीन ने पूछा, 'तालिबान को आईएसआई का समर्थन मिलने की अफवाहों को ध्यान में रखते हुए, क्या आप लोग भारत तक पहुंच बनाए हुए हैं, जो आतंकवाद का मुकाबला करने के लिये संभावित क्षेत्र हो सकता है, क्योंकि हम भी जानते हैं कि कतर और दोहा तथा अन्य स्थान काफी दूर हैं.'
पढ़ें- मोदी, बाइडेन समेत 100 से अधिक विश्व नेता व्यक्तिगत रूप से संरा वार्षिक सभा में लेंगे भाग
उन्होंने पूछा, 'उत्तर पश्चिम भारत के बारे में क्या ख्याल है? क्या आपने इसपर विचार किया है?'
(पीटीआई-भाषा)