वॉशिंगटन : चीन द्वारा हांगकांग के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून पारित करने के फैसले के बाद अमेरिका ने चीन को बड़ा झटका दिया है. अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि अमेरिका हांगकांग को रक्षा उपकरणों और तकनीक के निर्यात पर बैन लगाने जा रहा है.
पोम्पियो ने ट्वीट कर कहा, संयुक्त राज्य अमेरिका हांगकांग से रक्षा उपकरणों और दोहरे इस्तेमाल को आने वाले तकनीकों के निर्यात को खत्म कर रहा है. यदि बीजिंग हांगकांग को एक देश, एक प्रणाली समझता है तो, हमें भी निश्चित रूप से समझना होगा.
साथ ही प्रेस ब्रीफिंग के दौरान भी अमेरिकी विदेश मंत्री ने चीन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए यह निर्णय लिया गया है.
पढ़ें- 59 चीनी ऐप्स बैन करने के फैसले का CAIT ने किया स्वागत
उन्होंने कहा कि हम अब हांगकांग या चीन को नियंत्रित वस्तुओं के निर्यात के बीच अंतर नहीं कर सकते. हम इन वस्तुओं को पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के हाथों में पड़ने का जोखिम नहीं उठा सकते. जिसका प्राथमिक उद्देश्य किसी भी तरह से (चीनी कम्युनिस्ट पार्टी) सीसीपी की तानाशाही को बनाए रखना है.