वॉशिंगटन : अमेरिकी चुनाव का संचालन करने वाली चुनाव प्रौद्योगिकी कम्पनियों, राज्य के अधिकारी एवं संघीय अधिकारियों ने एक बयान में कहा कि तीन नवंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव अमेरिकी इतिहास के सबसे सुरक्षित चुनाव थे.
संघीय चुनाव की रक्षा के प्रयासों की अगुवाई करने वाली साइबर सुरक्षा एवं अवसंरचना सुरक्षा एजेंसी ने गुरुवार को पत्रकारों को इमेल के जरिए भेजे एक बयान में यह बात कही.
चुनाव के संबंध में दिया गया यह अब तक का सबसे कठोर बयान है.
यह बयान ऐसे समय में जारी किया गया है, जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगातार लगा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव : जॉर्जिया ने दोबारा होगी मतों की गिनती
बयान में कहा गया, 'मतदान प्रणाली के माध्यम किसी तरह की गड़बड़ी करने, मतों के बदले जाने या किसी भी तरह की छेड़छाड़ के कोई संकेत नहीं है.'
उसने कहा, 'तीन नवंबर को हुए चुनाव अमेरिकी इतिहास के सबसे सुरक्षित चुनाव थे.'
इस बयान पर हस्ताक्षर करने वाले अन्य लोगों में राज्य स्तर पर चुनाव करवाने वाले अधिकारी, मतदान उपकरणों के विक्रेता भी शामिल हैं.