वॉशिंगटन : अमेरिकी कांग्रेस (संसद) ने बाइडेन प्रशासन को ऋण सीमा को 2.5 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. डिफाल्ट होने से बचाने के लिए ट्रेजरी सेक्रेट्री की ओर से तय की गई डेडलाइन से एक दिन पहले यह फैसला लिया गया.
संसद के दोनों सदनों ने रिपब्लिकन पार्टी के विरोध के बीच ऋण सामी 2.5 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाने के प्रस्ताव पर मतदान किया, जिससे अमेरिका में आर्थिक संकट टल गया. सदन ने बुधवार की सुबह कानून को 221-209 वोट से अंतिम मंजूरी दे दी. अब यह संकट 2022 के मध्यावधि चुनावों के बाद तक टल गया है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, डेमोक्रेट्स द्वारा आयोजित हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव से कानून को जल्दी से मंजूरी मिलने की उम्मीद है, जिसे बाद में राष्ट्रपति जो बाइडेन के हस्ताक्षर के लिए भेजा जाएगा.