ETV Bharat / international

अमेरिका में पहली बार महिला कैदी को दिया गया मौत का इंजेक्शन - Lisa Montgomery in usa

अमेरिका में करीब सात दशक बाद में पहली बार किसी कैदी को मौत की सजा के लिए जहरीला इंजेक्शन लगाया गया. अमेरिका के कंसास में रहने वाली एक महिला को एक गर्भवती महिला की गला दबाकर हत्या करने और गर्भ काट कर भ्रूण निकालने के जुर्म में मौत की सजा दी गई.

कैदी लीसा मॉन्टगोमरी
कैदी लीसा मॉन्टगोमरी
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 4:38 PM IST

टेरे हौटे : अमेरिका के कंसास में रहने वाली एक महिला को एक गर्भवती महिला की गला दबाकर हत्या करने और गर्भ काट कर भ्रूण निकालने के जुर्म में मौत की सजा दी गई. अमेरिकी सरकार ने करीब सात दशक में पहली बार किसी महिला कैदी को मौत की सजा दी है.

महिला कैदी लीसा मॉन्टगोमरी (52) को इंडियाना प्रांत के टेरे हौटे के संघीय जेल परिसर में जहरीला इंजेक्शन लगाए जाने के बाद रात 1:31 बजे मृत घोषत कर दिया गया.

मौत की सजा पर तामील होने की प्रक्रिया के दौरान मॉन्टगोमरी के के पास खड़ी महिला ने झुक कर उसके चेहरे से मास्क हटाया और पूछा कि क्या उसे अंतिम बार कुछ कहना है.

इस पर दोषी महिला ने कहा,'नहीं.'

महिला के वकील केली हेनरे ने कहा,'लीसा को मौत की सजा देने की प्रक्रिया में शामिल लोगों को शर्म आनी चाहिए.'

यह भी पढ़ें- चुनाव को प्रमाणित करने के लिए वोट करने वाले सांसदों को मिल रही हैं धमकियां : रो खन्ना

मामले के अनुसार मॉन्टगोमरी ने 2004 में मिसूरी के स्किडमोर शहर में 23 वर्षीय बॉबी जो स्टीनेट की हत्या कर दी थी. उसने एक रस्सी से बॉबी की गला दबा कर हत्या कर दी थी और एक चाकू से उसका पेट काट कर बच्ची को निकाल लिया था. उस वक्त बॉबी आठ माह की गर्भवती थी.

बाद में मॉन्टगोमरी बच्ची को अपने साथ ले गई थी और उसे अपना बताने लगी.

टेरे हौटे : अमेरिका के कंसास में रहने वाली एक महिला को एक गर्भवती महिला की गला दबाकर हत्या करने और गर्भ काट कर भ्रूण निकालने के जुर्म में मौत की सजा दी गई. अमेरिकी सरकार ने करीब सात दशक में पहली बार किसी महिला कैदी को मौत की सजा दी है.

महिला कैदी लीसा मॉन्टगोमरी (52) को इंडियाना प्रांत के टेरे हौटे के संघीय जेल परिसर में जहरीला इंजेक्शन लगाए जाने के बाद रात 1:31 बजे मृत घोषत कर दिया गया.

मौत की सजा पर तामील होने की प्रक्रिया के दौरान मॉन्टगोमरी के के पास खड़ी महिला ने झुक कर उसके चेहरे से मास्क हटाया और पूछा कि क्या उसे अंतिम बार कुछ कहना है.

इस पर दोषी महिला ने कहा,'नहीं.'

महिला के वकील केली हेनरे ने कहा,'लीसा को मौत की सजा देने की प्रक्रिया में शामिल लोगों को शर्म आनी चाहिए.'

यह भी पढ़ें- चुनाव को प्रमाणित करने के लिए वोट करने वाले सांसदों को मिल रही हैं धमकियां : रो खन्ना

मामले के अनुसार मॉन्टगोमरी ने 2004 में मिसूरी के स्किडमोर शहर में 23 वर्षीय बॉबी जो स्टीनेट की हत्या कर दी थी. उसने एक रस्सी से बॉबी की गला दबा कर हत्या कर दी थी और एक चाकू से उसका पेट काट कर बच्ची को निकाल लिया था. उस वक्त बॉबी आठ माह की गर्भवती थी.

बाद में मॉन्टगोमरी बच्ची को अपने साथ ले गई थी और उसे अपना बताने लगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.