ETV Bharat / international

भारत के लिए US के मनोनीत राजदूत ने कहा, देश की क्षमता को अमेरिकी प्रयासों से करूंगा मजबूत - अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन

भारत के लिए अमेरिका के राजदूत पद पर अपने नाम की पुष्टि संबंधी सुनवाई के दौरान एरिक माइकल गार्सेटी (Eric Michael Garcetti) ने कहा कि यदि मेरे नाम की पुष्टि हो जाती है, तो मैं इसकी सीमाओं एवं संप्रभुता की रक्षा करने और हमलों को रोकने की भारत की क्षमता को मजबूत करने के अमेरिकी प्रयासों को और आगे बढ़ाऊंगा.

एरिक माइकल गार्सेटी
एरिक माइकल गार्सेटी
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 7:56 AM IST

वाशिंगटन : भारत कठिन पड़ोसियों के बीच स्थित है. वह अपनी सीमाओं एवं संप्रभुता की रक्षा करने तथा हमलों को रोकने की भारत की क्षमता को मजबूत करने के अमेरिकी प्रयासों को और आगे बढ़ाएंगे. यह बात लॉस एंजिलिस के मेयर (Los Angeles mayor) एरिक माइकल गार्सेटी ने कहीं. एरिक माइकल गार्सेटी (Eric Michael Garcetti) भारत में अमेरिका के अगले राजदूत (Next US Ambassador to India) के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) द्वारा मनोनीत हैं.

भारत के लिए अमेरिका के राजदूत पद पर अपने नाम की पुष्टि संबंधी सुनवाई के दौरान गार्सेटी ने सांसदों से कहा कि भारत कठिन पड़ोसियों के बीच स्थित है. यदि मेरे नाम की पुष्टि हो जाती है, तो मैं इसकी सीमाओं एवं संप्रभुता की रक्षा करने और हमलों को रोकने की भारत की क्षमता को मजबूत करने के अमेरिकी प्रयासों को और आगे बढ़ाऊंगा.

पढ़ें : भारत में अमेरिका के अगले राजदूत के तौर पर नामित गार्सेटी कोरोना संक्रमित

गार्सेटी ने कहा कि वह सूचना साझा करके, आतंकवाद विरोधी समन्वय, नौवहन गश्त की संयुक्त स्वतंत्रता और सैन्य अभ्यास (जिसमें मैंने अपने भारतीय समकक्षों के साथ एक नौसेना अधिकारी के रूप में भाग लिया है) और हमारी सर्वोत्तम रक्षा प्रौद्योगिकियों की बिक्री के माध्यम से ये प्रयास करेंगे ताकि हमारी बड़ी रक्षा साझेदारी को उसकी पूरी क्षमता तक आगे बढ़ाया जा सके.

उन्होंने कहा कि अगर उनके नाम की पुष्टि हो जाती है, तो वह अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance-ISA) और एजेंडा 2030 जलवायु एवं स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी (Agenda 2030 Climate and Clean Energy Partnership) के माध्यम से हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के साहसिक दृष्टिकोण का समर्थन करने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

वाशिंगटन : भारत कठिन पड़ोसियों के बीच स्थित है. वह अपनी सीमाओं एवं संप्रभुता की रक्षा करने तथा हमलों को रोकने की भारत की क्षमता को मजबूत करने के अमेरिकी प्रयासों को और आगे बढ़ाएंगे. यह बात लॉस एंजिलिस के मेयर (Los Angeles mayor) एरिक माइकल गार्सेटी ने कहीं. एरिक माइकल गार्सेटी (Eric Michael Garcetti) भारत में अमेरिका के अगले राजदूत (Next US Ambassador to India) के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) द्वारा मनोनीत हैं.

भारत के लिए अमेरिका के राजदूत पद पर अपने नाम की पुष्टि संबंधी सुनवाई के दौरान गार्सेटी ने सांसदों से कहा कि भारत कठिन पड़ोसियों के बीच स्थित है. यदि मेरे नाम की पुष्टि हो जाती है, तो मैं इसकी सीमाओं एवं संप्रभुता की रक्षा करने और हमलों को रोकने की भारत की क्षमता को मजबूत करने के अमेरिकी प्रयासों को और आगे बढ़ाऊंगा.

पढ़ें : भारत में अमेरिका के अगले राजदूत के तौर पर नामित गार्सेटी कोरोना संक्रमित

गार्सेटी ने कहा कि वह सूचना साझा करके, आतंकवाद विरोधी समन्वय, नौवहन गश्त की संयुक्त स्वतंत्रता और सैन्य अभ्यास (जिसमें मैंने अपने भारतीय समकक्षों के साथ एक नौसेना अधिकारी के रूप में भाग लिया है) और हमारी सर्वोत्तम रक्षा प्रौद्योगिकियों की बिक्री के माध्यम से ये प्रयास करेंगे ताकि हमारी बड़ी रक्षा साझेदारी को उसकी पूरी क्षमता तक आगे बढ़ाया जा सके.

उन्होंने कहा कि अगर उनके नाम की पुष्टि हो जाती है, तो वह अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (International Solar Alliance-ISA) और एजेंडा 2030 जलवायु एवं स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी (Agenda 2030 Climate and Clean Energy Partnership) के माध्यम से हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने के साहसिक दृष्टिकोण का समर्थन करने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.