संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि विश्वभर में उसके स्टाफ के 86 सदस्य कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.
विश्व निकाय के प्रवक्ता स्टीफन डुजारिक ने कहा कि यूरोप में विश्व निकाय के सर्वाधिक सदस्य कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आए हैं. उन्होंने कहा कि अफ्रीका, एशिया, पश्चिम एशिया और अमेरिका में भी विश्व निकाय के कर्मचारी इस वायरस के संक्रमण की चपेट में आए हैं.
उन्होंने बताया कि संक्रमण को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र के अधिकतर कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं.
डुजारिक ने कहा कि न्यूयॉर्क स्थित मुख्यालय में आम दिनों में जहां कर्मचारी 11 हजार बार स्वाइप (आने-जाने के लिए) करते हैं, वहीं शुक्रवार की सुबह स्वाइप की संख्या सिर्फ 140 रही.
उन्होंने कहा कि जिनेवा में गुरुवार को कर्मचारियों की संख्या लगभग चार हजार से घटकर करीब 70 रह गई.
यह भी पढ़ें-अमेरिका के साथ कोरोना वायरस पर डेटा साझा करेगा चीन
प्रवक्ता ने बताया कि विएना में संयुक्त राष्ट्र के 97 प्रतिशत से अधिक कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं. वहीं, अदीस अबाबा, इथियोपिया में 99 प्रतिशत कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं.