ETV Bharat / international

UN प्रमुख ने वार्ता के जरिए कश्मीर मामला सुलझाए जाने की अपील दोहराई - un chief continues to call for kashmir issue

कश्मीर मुद्दा सुलझाए जाने को लेकर UN महासचिव का बयान सामने आया है. उन्होंने अपने बयान में कश्मीर मुद्दे को सुलझाने की बात को एक बार फिर दोहराया है. जानें मामले के संबंध में गुतारेस के प्रवक्ता ने क्या कुछ कहा...

UN महासचिव
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 2:02 PM IST

संयुक्त राष्ट्रः संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने वार्ता के जरिए कश्मीर मामला सुलझाए जाने की अपील को दोहराया है. उन्होंने कहा कि जो भी समाधान हो, उसमें घाटी में रह रहे लोगों के मानवाधिकारों का सम्मान किया जाना चाहिए.

गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने गुरुवार को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वे मौका मिलने पर इस मुद्दे पर दोनों देशों के साथ बातचीत करते रहेंगे.

उन्होंने कहा कि महासचिव ने महासभा के दौरान और इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और भारत के प्रधानमंत्री से कश्मीर के मामले पर बातचीत की.

पढ़ेंः ट्रंप ने फिर रखा मध्यस्थता का प्रस्ताव, भारत अपने रूख पर बरकरार

दुजारिक ने कश्मीर में हालात से जुड़े एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि UN (संयुक्त राष्ट्र) ने अपील की है कि बातचीत के जरिए स्थिति सुलझाई जाए और जो भी समाधान हो, उसमें कश्मीर में रह रहे लोगों के मानवाधिकारों का सम्मान निहित हो.

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने पिछले महीने कहा था कि कश्मीर मामला सुलझाने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत परम आवश्यक तत्व है और यदि दोनों पक्ष मदद के लिए कहते हैं तो वह इसके लिए तैयार हैं.

गौरतलब है कि भारत ने हमेशा कहा है कि जम्मू-कश्मीर उसका अभिन्न हिस्सा है और उसने किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को पूरी तरह खारिज कर दिया है.

संयुक्त राष्ट्रः संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने वार्ता के जरिए कश्मीर मामला सुलझाए जाने की अपील को दोहराया है. उन्होंने कहा कि जो भी समाधान हो, उसमें घाटी में रह रहे लोगों के मानवाधिकारों का सम्मान किया जाना चाहिए.

गुतारेस के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने गुरुवार को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि वे मौका मिलने पर इस मुद्दे पर दोनों देशों के साथ बातचीत करते रहेंगे.

उन्होंने कहा कि महासचिव ने महासभा के दौरान और इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और भारत के प्रधानमंत्री से कश्मीर के मामले पर बातचीत की.

पढ़ेंः ट्रंप ने फिर रखा मध्यस्थता का प्रस्ताव, भारत अपने रूख पर बरकरार

दुजारिक ने कश्मीर में हालात से जुड़े एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि UN (संयुक्त राष्ट्र) ने अपील की है कि बातचीत के जरिए स्थिति सुलझाई जाए और जो भी समाधान हो, उसमें कश्मीर में रह रहे लोगों के मानवाधिकारों का सम्मान निहित हो.

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने पिछले महीने कहा था कि कश्मीर मामला सुलझाने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत परम आवश्यक तत्व है और यदि दोनों पक्ष मदद के लिए कहते हैं तो वह इसके लिए तैयार हैं.

गौरतलब है कि भारत ने हमेशा कहा है कि जम्मू-कश्मीर उसका अभिन्न हिस्सा है और उसने किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को पूरी तरह खारिज कर दिया है.

ZCZC
PRI GEN INT
.UNITEDNATIONS FGN7
UN-KASHMIR-GUTERRES
UN chief continues to call for Kashmir issue to be resolved through dialogue
By Yoshita Singh
         United Nations, Oct 25 (PTI) UN Secretary-General Antonio Guterres continues to call for the Kashmir issue to be resolved through dialogue, saying any solution should be rooted in the respect for human rights of the people living in the Valley, his spokesperson has said.
         Guterres will engage whenever he can with the two nations on the issue, spokesman Stphane Dujarric said at the daily press briefing here Thursday.
         "The Secretary-General... has discussed the issue of Kashmir with the Prime Minister of Pakistan, with the Prime Minister of India, during the General Assembly and before," he said.
         Responding to a question on the situation in Kashmir, Dujarric said the UN chief has called and will continue to call for "the situation to be resolved through dialogue and that any solution be rooted in the respect for human rights of the people who live in Kashmir. So, that continues to be his position".
         Last month, the UN chief said that dialogue between India and Pakistan is an "absolute essential element" for resolving the Kashmir issue and his good offices are available if both sides ask for it while calling for the full respect of human rights.
         India has always maintained that Jammu and Kashmir is its integral part and ruled out any third party mediation, including either from the UN or the US, saying it is a bilateral issue with Pakistan. The Secretary General has also repeatedly asserted that his good offices are available only if both sides ask for it.
         On August 5, India withdrew the special status of Jammu and Kashmir and bifurcated it into two Union Territories. Several security restrictions were imposed in Kashmir as well as Jammu following the decision. PTI YAS

CPS
10251113
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.