ह्यूस्टन : अमेरिका में टेक्सास राज्य के व्हाइट सेटलमेंट शहर के एक गिरजाघर में एक बंदूकधारी ने लोगों पर गोलियां चलाईं जिसमें दो लोगों की मौत हो गई। हालांकि बाद में प्रार्थना सभा के एक सशस्त्र सदस्य ने हमलावर को गोली मार दी.
यह घटना रविवार को सुबह की प्रार्थना के दौरान करीब 11 बजकर 50 मिनट पर हुई. इस प्रार्थना सभा की सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही थी.
अधिकारियों के अनुसार, बंदूकधारी ने व्हाइट सेटलमेंट में वेस्ट फ्रीवे चर्च ऑफ क्राइस्ट में पिस्तौल निकाली और गोलीबारी शुरू कर दी.
पुलिस ने बताया कि घटना में दो लोगों की बाद में एक अस्पताल में मौत हो गई.
पढ़ें- अफगानिस्तान : तालिबान के हमले में 17 मिलिशिया लड़ाकों की मौत
बंदूकधारी पास ही खड़े एक व्यक्ति से बात कर रहा था जिसने एक दूसरे व्यक्ति की ओर इशारा किया इसके बाद बंदूकधारी ने उस व्यक्ति पर गोली चलाई.
फिर बंदूकधारी ने उस व्यक्ति पर भी गोली चलाई जिससे उसने बात की थी. हालांकि इसके बाद सुरक्षाकर्मी ने हमलावर पर गोली चलाई जिससे वह तुरंत नीचे गिर गया.
अधिकारियों ने इस घटना के पीछे के मकसद के बारे में जानकारी नहीं दी है.