सेन फ्रांसिस्को : अमिरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन के बीच पहली आधिकारिक प्रेसिडेंशिल डिबेट को बाधित करने का प्रयास करने वाले 130 ईरानी ट्विटर अकांउट को ट्विटर ने हटा दिया है.
ट्विटर ने बताया कि अमेरिकी संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने उन्हें यह जानकारी प्रदान की थी.
कंपनी ने बुधवार को कहा कि एफबीआई की सूचना के आधार पर, कल रात हमने तकरीबन 130 ईरानी खातों को हटा दिया. यह ट्विटर अकांउट अमेरिकी राष्ट्रपति और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन की बहस बाधित करने का कोशिश कर रहे थे.
ट्रंप ने शरणार्थियों की संख्या में कटौती के लिए पेश किया प्रस्ताव
गौरतलब है कि इस पहले ट्विटर ने ऑफलाइन नुकसान का हवाला देते हुए QAnon समूह से जुड़े सात हजार से अधिक खातों को हटा दिया.