ETV Bharat / international

कोविड-19 ने संयुक्त राष्ट्र की महत्वपूर्ण भूमिका को किया रेखांकित : तुर्की के राजदूत - संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों से ऑनलाइन चर्चा

तुर्की के वरिष्ठ राजदूत ने कहा कि कोरोन वायरस महामारी ने संयुक्त राष्ट्र की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया है. उन्होंने इसे बहुपक्षवाद का महत्व को और पुख्ता हो जाता है.

ETV BHARAT
तुर्की के राजदूत वोल्कान बोजकिर
author img

By

Published : May 18, 2020, 5:59 PM IST

न्यूयॉर्क : तुर्की के वरिष्ठ राजदूत ने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी ने संयुक्त राष्ट्र और उसकी एजेंसियों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया है और यह प्रभावी बहुपक्षवाद के महत्व को और पुख्ता करती है.

तुर्की के राजदूत वोल्कान बोजकिर ने संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों के साथ शुक्रवार को ऑनलाइन चर्चा में यह बात कही.

बोजकिर सितंबर में शुरू होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र के अध्यक्ष पद के लिए इकलौते उम्मीदवार हैं और उनका निर्वाचित होना लगभग तय है.

इस दौरान उन्होंने विश्व के प्रमुख बहुपक्षीय मंच के अध्यक्ष पद के लिए अपनी प्राथमिकताओं को भी रेखांकित किया। वह तुर्की की विदेश सेवा में 40 वर्ष तक काम कर चुके हैं.

पढ़ें-इजराइल में नई सरकार : पीएम मोदी की बधाई पर नेतन्याहू ने दिया धन्यवाद

उन्होंने कहा कि यह महामारी संयुक्त राष्ट्र के गठन के 75वर्ष में फैली है. यह प्रभावी बहुपक्षवाद के महत्व को खासतौर पर संयुक्त राष्ट्र और उसकी एजेंसियों के महत्वपूर्ण भूमिका को और पुख्ता करती है.

उन्होंने महामारी के वक्त संयुक्त राष्ट्र द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की.

न्यूयॉर्क : तुर्की के वरिष्ठ राजदूत ने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी ने संयुक्त राष्ट्र और उसकी एजेंसियों की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया है और यह प्रभावी बहुपक्षवाद के महत्व को और पुख्ता करती है.

तुर्की के राजदूत वोल्कान बोजकिर ने संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों के साथ शुक्रवार को ऑनलाइन चर्चा में यह बात कही.

बोजकिर सितंबर में शुरू होने वाले संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र के अध्यक्ष पद के लिए इकलौते उम्मीदवार हैं और उनका निर्वाचित होना लगभग तय है.

इस दौरान उन्होंने विश्व के प्रमुख बहुपक्षीय मंच के अध्यक्ष पद के लिए अपनी प्राथमिकताओं को भी रेखांकित किया। वह तुर्की की विदेश सेवा में 40 वर्ष तक काम कर चुके हैं.

पढ़ें-इजराइल में नई सरकार : पीएम मोदी की बधाई पर नेतन्याहू ने दिया धन्यवाद

उन्होंने कहा कि यह महामारी संयुक्त राष्ट्र के गठन के 75वर्ष में फैली है. यह प्रभावी बहुपक्षवाद के महत्व को खासतौर पर संयुक्त राष्ट्र और उसकी एजेंसियों के महत्वपूर्ण भूमिका को और पुख्ता करती है.

उन्होंने महामारी के वक्त संयुक्त राष्ट्र द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.