वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर सुझाव दिया है कि इस साल नवंबर महीने में होने वाला राष्ट्रपति चुनाव टाला जा सकता है. उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में लिखा है कि पोस्टल बैलेट से होने वाले चुनाव में गड़बड़ी की आशंका है.
ट्रंप ने कहा कि वैश्विक पोस्टल वोटिंग पहले से ही एक आपदा साबित हो रही है. डेमोक्रिटिव पार्टी पोस्टल वोटिंग का पक्षधर है, यह जानते हुए भी कि इस चुनावी प्रक्रिया में विदेशी हस्तक्षेप आसानी से हो सकता है. चुनाव में विदेश हस्तक्षेप की बात करता है.
उन्होंने कहा कि चुनाव में देरी तब तक करें जब तक लोग ठीक से, सुरक्षित और सुरक्षित रूप से मतदान कर सकें. उन्होंने आगे कहा कि कोरोना वायरस कई देशों में तेजी से फैल रहा है.