ETV Bharat / international

ट्रंप ने हिलेरी पर साधा निशाना, बोले - पागल हो गई हैं क्लिंटन - राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तुलसी गबार्ड पर दिये गये बयान के लिए हिलेरी क्लिंटन को आड़े हाथ लिया है. ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि हिलेरी पागल हो गई हैं. पढ़ें पूरी खबर...

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 5:43 PM IST

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार तुलसी गबार्ड और औरजिल स्टीन को लेकर लेकर दिये गये बयान की आलोचना की है. इस क्रम में ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि हिलेरी पागल हो गई हैं.

दरअसल हिलेरी ने गुरुवार को एक पाडकास्ट इंटरव्यू में कहा था कि साल 2016 में रूस ने स्टीन को तीसरे पक्ष के तौर पर तैयार किया था. वो कुछ ऐसा ही गबार्ड के साथ कर रहा है. उन्होंने कहा था कि रूस ऐसा इसलिए कर रहा है ताकि 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप जीत सकें.

पढ़ें : ट्रंप ने अपनी कार्रवाई का किया बचाव, बोले - कुर्द फरिश्ते नहीं

ट्रंप ने शनिवार रात ट्वीट करके कहा कि हिलेरी पागल हो गई हैं. वो तुलसी गबार्ड को रूस की पसंद बता रहीं हैं. उन्होंने कहा, 'आप लोगों ने मेरे बारे में भी सुना होगा. मुझे भी रूस का बड़ा प्रेमी बताया गया था. दरअसल, मुझे रूस के लोग पसंद हैं, मैं भी लोगों को पसंद करता हूं.'

-trump-calls-hillary-clinton-mad
ट्रंप ने किया ट्वीट

आपको बता दें कि अमेरिका के डेमोक्रेट सांसद तुलसी गबार्ड ने पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को युद्ध भड़काने वाली रानी करार दिया है. क्लिंटन का आरोप था कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रूस तीसरे पक्ष के उम्मीदवार के रुप में गबार्ड को तैयार कर रहा है.

पढ़ें : तुर्की पर और लगाएंगे प्रतिबंध, कर देंगे उसकी अर्थव्यवस्था बर्बाद : ट्रम्प

दरअसल गबार्ड ने ट्वीट किया, 'ग्रेट, धन्यवाद हिलेरी क्लिंटन. आप युद्ध भड़काने वालीं रानी, भ्रष्टाचार की प्रतिमूर्ति, दुर्गंध का रूप, जिसने डेमोक्रेटिक पार्टी को लंबे समय से बीमार कर रखा है और जो आखिरकार पर्दे के पीछे से बाहर आ चुका है. अब यह साफ हो गया है कि प्राइमरी चुनाव आपके और मेरे बीच में है. किसी के पीछे न छिपें. सीधी दौड़ में आइए.'

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार तुलसी गबार्ड और औरजिल स्टीन को लेकर लेकर दिये गये बयान की आलोचना की है. इस क्रम में ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि हिलेरी पागल हो गई हैं.

दरअसल हिलेरी ने गुरुवार को एक पाडकास्ट इंटरव्यू में कहा था कि साल 2016 में रूस ने स्टीन को तीसरे पक्ष के तौर पर तैयार किया था. वो कुछ ऐसा ही गबार्ड के साथ कर रहा है. उन्होंने कहा था कि रूस ऐसा इसलिए कर रहा है ताकि 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप जीत सकें.

पढ़ें : ट्रंप ने अपनी कार्रवाई का किया बचाव, बोले - कुर्द फरिश्ते नहीं

ट्रंप ने शनिवार रात ट्वीट करके कहा कि हिलेरी पागल हो गई हैं. वो तुलसी गबार्ड को रूस की पसंद बता रहीं हैं. उन्होंने कहा, 'आप लोगों ने मेरे बारे में भी सुना होगा. मुझे भी रूस का बड़ा प्रेमी बताया गया था. दरअसल, मुझे रूस के लोग पसंद हैं, मैं भी लोगों को पसंद करता हूं.'

-trump-calls-hillary-clinton-mad
ट्रंप ने किया ट्वीट

आपको बता दें कि अमेरिका के डेमोक्रेट सांसद तुलसी गबार्ड ने पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन को युद्ध भड़काने वाली रानी करार दिया है. क्लिंटन का आरोप था कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रूस तीसरे पक्ष के उम्मीदवार के रुप में गबार्ड को तैयार कर रहा है.

पढ़ें : तुर्की पर और लगाएंगे प्रतिबंध, कर देंगे उसकी अर्थव्यवस्था बर्बाद : ट्रम्प

दरअसल गबार्ड ने ट्वीट किया, 'ग्रेट, धन्यवाद हिलेरी क्लिंटन. आप युद्ध भड़काने वालीं रानी, भ्रष्टाचार की प्रतिमूर्ति, दुर्गंध का रूप, जिसने डेमोक्रेटिक पार्टी को लंबे समय से बीमार कर रखा है और जो आखिरकार पर्दे के पीछे से बाहर आ चुका है. अब यह साफ हो गया है कि प्राइमरी चुनाव आपके और मेरे बीच में है. किसी के पीछे न छिपें. सीधी दौड़ में आइए.'

ZCZC
PRI ESPL INT
.WASHINGTON FES11
US-TRUMP-CLINTON
Trump slams Clinton for 'Russian asset' jab at Gabbard
By Lalit K Jha
         Washington, Oct 20 (PTI) Hillary Clinton has gone crazy, US President Donald Trump has said as he slammed the former secretary of state for calling Democratic presidential aspirant Tulsi Gabbard and former Green Party candidate Jill Stein as Russian assets.
         During a Thursday podcast interview, Clinton said Russia had groomed Stein to be a spoiler third-party candidate in 2016 and implied that the Kremlin is doing the same with Gabbard in order to take votes away from the 2020 Democratic ticket and secure Trump's reelection.
         "Hillary's gone Crazy! Trump said in a tweet on Saturday night.
         "So now Crooked Hillary is at it again! She is calling Congresswoman Tulsi Gabbard 'a Russian favorite', and Jill Stein 'a Russian asset'. As you may have heard, I was called a big Russia lover also (actually, I do like Russian people. I like all people!), Trump said.
         Gabbard, 38, the first Hindu member of the US Congress, declared her presidential bid last year. She is a favourite among Indian-Americans.
         Gabbard, who is a fourth-term Democratic Congresswoman from Hawaii, fired back at Clinton.
          "Great! Thank you @HillaryClinton. You, the queen of warmongers, embodiment of corruption, and personification of the rot that has sickened the Democratic Party for so long, have finally come out from behind the curtain," she tweeted. PTI LKJ
NSA
10201228
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.