ETV Bharat / international

ट्रंप की 'गलती' के लिए टेलीप्रॉम्प्टर जिम्मेदार, खूब हुई ट्रोलिंग - mistake in trump speech

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिए गए भाषण में गलती हो गई. इस गलती के लिए ट्रंप ने टेलीप्रॉम्पटर को जिम्मेदार ठहराया है. जानें क्या है पूरा मामला

ट्रंप (फाइव फोटो)
author img

By

Published : Jul 7, 2019, 5:35 PM IST

वाशिंग्टन : ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में लिंकन मेमोरियल में अपने 4 जुलाई को 'सैल्यूट टू अमेरिका' समारोह के दौरान अपने एक घंटे के भाषण में एक गलती की, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिए गए भाषण में गलती के लिए ट्रंप ने टेलीप्रॉम्पटर को जिम्मेदार ठहराया है.

दरअसल, लिंकन मेमोरियल से अपने संबोधन में ट्रंप ने अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम के दौरान एक एयरपोर्ट पर कब्जा करने की बात कही और 1775 स्वतंत्रता संग्राम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था कि हमारी सेना ने बवाई हमला किया कर एयरपोर्ट पर कब्जा किया था.

इतना ही नहीं ट्रंप ने फोर्ट मैकहेनरी की लड़ाई को भी स्वतंत्रता संग्राम से जोड़ दिया जबकि हकीकत यह है कि यह लड़ाई स्वतंत्रता संग्राम के बाद हुई थी.

हालांकि सच्चाई यह है कि 18 वीं सदी में न तो एयरपोर्ट हुआ करते थे और न ही विमान. भाषण में हुई इस गलती के कारण ट्रंप का मजाक बन रहा है.

पढ़ें- ट्रंप ने बेटी इवांका और पोम्पियो को मंच पर बुलाया, कहा- खूबसूरत जोड़ी

अब जब हर तरफ ट्रंप का मजाक उड़ रहा है तो उन्होंने अपने भाषण में हुई गलतियों का ठीकरा टेलीप्रॉम्पटर फोड़ दिया है.

उन्होंने कहा कि बारिश के कारण टेलीप्रॉम्पटर देखने में दिक्कत आ रही थी.' संबोधन के बीच टेलीप्रॉम्टर खराब हो गया लेकिन मुझे भाषण याद था इसलिए मैंने उसे पूरा किया.

वाशिंग्टन : ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में लिंकन मेमोरियल में अपने 4 जुलाई को 'सैल्यूट टू अमेरिका' समारोह के दौरान अपने एक घंटे के भाषण में एक गलती की, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिए गए भाषण में गलती के लिए ट्रंप ने टेलीप्रॉम्पटर को जिम्मेदार ठहराया है.

दरअसल, लिंकन मेमोरियल से अपने संबोधन में ट्रंप ने अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम के दौरान एक एयरपोर्ट पर कब्जा करने की बात कही और 1775 स्वतंत्रता संग्राम का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा था कि हमारी सेना ने बवाई हमला किया कर एयरपोर्ट पर कब्जा किया था.

इतना ही नहीं ट्रंप ने फोर्ट मैकहेनरी की लड़ाई को भी स्वतंत्रता संग्राम से जोड़ दिया जबकि हकीकत यह है कि यह लड़ाई स्वतंत्रता संग्राम के बाद हुई थी.

हालांकि सच्चाई यह है कि 18 वीं सदी में न तो एयरपोर्ट हुआ करते थे और न ही विमान. भाषण में हुई इस गलती के कारण ट्रंप का मजाक बन रहा है.

पढ़ें- ट्रंप ने बेटी इवांका और पोम्पियो को मंच पर बुलाया, कहा- खूबसूरत जोड़ी

अब जब हर तरफ ट्रंप का मजाक उड़ रहा है तो उन्होंने अपने भाषण में हुई गलतियों का ठीकरा टेलीप्रॉम्पटर फोड़ दिया है.

उन्होंने कहा कि बारिश के कारण टेलीप्रॉम्पटर देखने में दिक्कत आ रही थी.' संबोधन के बीच टेलीप्रॉम्टर खराब हो गया लेकिन मुझे भाषण याद था इसलिए मैंने उसे पूरा किया.

ZCZC
PRI ESPL INT
.WASHINGTON FES15
US-TRUMP-TELEPROMPTER
Trump says script failed him during I-Day speech
         Washington, Jul 6 (AP) On one of the rare occasions that President Donald Trump stuck to the script, he says the script failed him.
         Trump's recitation of highlights from American history in his Fourth of July speech detoured into a mashup of war and centuries.
         He segued from the War of Independence to modern times and back to the War of 1812 so fast that it seemed he thought George Washington's forces seized airports, ages before airplanes existed though he did not state that was his belief.
         "The teleprompter went out," Trump said Friday. "Right in the middle of that sentence it went out." He added: "I knew the speech very well so I was able to do it without a teleprompter."
         The White House did not release a text of the speech that had been prepared for him so it's not known what he meant to say.
         As a light rain fell, he told the crowd about 15 minutes before the end of his event: "The Continental Army suffered a bitter winter of Valley Forge, found glory across the waters of the Delaware and seized victory from Cornwallis of Yorktown. Our army manned the air (unintelligible), it rammed the ramparts. It took over the airports. It did everything it had to do.
         And at Fort McHenry, under the rockets' red glare, it had nothing but victory. And when dawn came, their star-spangled banner waved defiant." July 4 speech.
         Trump then proceeded in a more chronological fashion, mentioning the Civil War and the world wars.
         The Battle of Fort McHenry took place in 1814, when Americans repulsed a British attempt during the War of 1812 to take over Baltimore. It inspired the poem and song that became the national anthem more than a century later, "The Star-Spangled Banner." (AP)
CPS
07061423
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.