न्यूयॉर्क : फेसबुक की मुख्य परिचालन अधिकारी शेरिल सैंडबर्ग ने कहा है कि यदि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा अपलोड किए गए पोस्ट नफरत फैलाते हैं और गलत सूचना देकर कंपनी की नीतियों का उल्लंघन करते हैं तो उनके पोस्ट को फोसबुक से हटा दिया जाएगा.
अमेरिका में तीन नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनावों से पहले फेसबुक ने अपने मंच से गलत सूचना न फैले इसको देखते हुए कई कदम उठाए हैं.
सैंडबर्ग ने कहा कि कंपनी घृणास्पद भाषण या गलत जानकारी को हटा देगी, भले वो ट्रंप ने ही क्यों न पोस्ट की हों.
उन्होंने कहा जब राष्ट्रपति हमारे घृणास्पद भाषण मानकों का उल्लंघन करेंगे या कोरोना वायरस के बारे में गलत जानकारी देंगे तो इस जानकारी को हटा दिया जाएगा.
पढ़ें :- बच्चों के कोविड-19 से सुरक्षित होने का दावा करने वाली ट्रम्प की पोस्ट फेसबुक ने हटाई
पिछले हफ्ते, फेसबुक ने अमेरिकी राष्ट्रपति के एक पोस्ट को हटा दिया, जिसमें उन्होंने दावा किया कि बच्चे COVID -19 से लगभग सुरक्षित हैं. फेसबुक ने कहा कि यह कोरोना वायरस को लेकर गलत जानकारी फैलाने के खिलाफ उसकी नीति का उल्लंघन है.