वाशिंगटन: चीन में कोरोना वायरस से मरने वालो की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है, तो वहीं विश्व के अन्य देशों में इस वायरस को लेकर एक दहशत की स्थिति बनी हुई है. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति ने बुधवार को कहा कि अमेरिका कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरी तरह तैयार है.
ट्रंप ने घोषणा की कि उनके डिप्टी माइक पेंस देश में कोरोना वायरस के खिलाफ प्रशासन के प्रयासों का नेतृत्व करेंगे. ट्रंप ने कहा कि उपराष्टपति शीर्ष स्वास्थ्य अधिकारियों और पहले से नियुक्त किये गए टास्क फोर्स के साथ मिलकर काम करेंगे.
आपको बता दें कि अमेरिका प्रशासन पर आरोप लगाया गया था कि ट्रंप प्रशासन कोरोना वायरस के खतरे से लड़ने के लिए पर्यापत तैयारी नहीं कर रहा है. जिसके बाद ट्रंप ने अपनी पूरी तैयारी की जानकारी मीडिया के साथ साझा किया.
इस बीच स्वास्थ्य अधिकारियों ने जानकारी दी है कि अमेरिका में तीन नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली हिंसा: अमेरिकी दूतावास ने अपने नागरिकों को परामर्श जारी किया
दरअसल दुनिया भर में कोरोना वायरस का केस लगातार सामने आने के बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्लूएचओ ने कोरोना वायरस को लेकर अंतर्राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर रखा है.जिसके बाद विश्व के सभी देशों में अत्यधिक सतर्कता बरती जा रही है.
बता दें कि चीन में महामारी बन चुके कोरोना वायरस से बुधवार को 29 और लोगों की मौत से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,744 हो गई है.