वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अल-कायदा का हमजा बिन लादेन अमेरिका के लिए बहुत बड़ा खतरा था.
हालांकि उन्होंने ओसामा बिन लादेन के बेटे की मौत पर कोई टिप्पणी करने से इनकार किया.
गौरतलब है कि ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन की मौत हो चुकी है, जिसकी पुष्टि अमेरिका ने की है.
व्हाइट हाउस में पत्रकारों ने ट्रंप से सवाल किया कि हमजा की मौत में अमेरिका की कोई भूमिका थी, तो उन्होंने कहा, मैं इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं कर सकता, लेकिन वह हमारे देश के लिए बहुत ही खतरनाक था. वह हमारे देश के बारे में बहुत बुरी बातें कह रहा था.
पढ़ेंः ओसामा बिन लादेन के बेटे हमजा की मौत, अमेरिकी अफसरों का दावा
अमेरिकी मीडिया ने बुधवार को अनाम अधिकारियों के हवाले से बताया था कि हमजा बिन लादेन की मौत ट्रम्प प्रशासन के पहले दो साल के दौरान ही हो गई थी लेकिन अमेरिका की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
ट्रम्प ने कहा, लेकिन मैं कहूंगा, हमजा बिन लादेन हमारे देश के लिए बहुत बड़ा खतरा था. इससे इलावा, मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं.