ETV Bharat / international

ग्रेटा थनबर्ग को लेकर ट्रंप की प्रतिक्रिया 'हैप्पी यंग गर्ल', ट्रोलर्स ने लगाई लताड़ - इको सिस्टम पर बोली ग्रेटा

अपने भाषण से देश भर के नेताओं को लताड़ने वाली ग्रेटा थनबर्ग इन दिनों खूब ट्रोल हो रही हैं. दरअसल ग्रेटा ने न्यूयॉर्क में हुई क्लाइमेट समिट में जबरदस्त भाषण दिया. इसे लेकर ट्रंप की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. जानें 16 साल की इस बच्ची के भाषण पर ट्रंप की प्रतिक्रिया...

ग्रेटा थनबर्ग को लेकर ट्रंप की प्रतिक्रिया
author img

By

Published : Sep 24, 2019, 5:16 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 8:26 PM IST

न्यूयॉर्कः संयुक्त राष्ट्र के शिखर सम्मेलन के दौरान 16 साल की ग्रेटा थनबर्ग के भाषण से दुनिया भर में हड़कंप मच गया. इसके बाद स्पीच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया. इसी को लेकर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लड़की के भाषण का मजाक उड़ाया.

  • She seems like a very happy young girl looking forward to a bright and wonderful future. So nice to see! https://t.co/1tQG6QcVKO

    — Donald J. Trump (@realDonaldTrump) September 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि अपने भावुक भाषण में दुनिया भर के नेताओं को लताड़ लगाई है. उसने नेताओं पर क्लाइमेट एक्शन पर कार्रवाई न करके अपनी पीढ़ी को धोखा देने का आरोप लगाया है.

ग्रेटा थुनबर्ग ने चार बार 'तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई' शब्दों को दोहराया.

भावुक भाषण से नेताओं को फटकारा
ग्रेटा ने कहा, आपने अपने खोखले शब्दों से हमारा बचपन, हमारे सपने छीने. हालांकि मैं अब भी भाग्यशाली हूं. लेकिन लोग झेल रहे हैं, मर रहे हैं, पूरा इको सिस्टम बर्बाद हो रहा है.

ट्रंप ने किया ट्वीट
इसे लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने बच्ची के भाषण के कुछ घंटों के बाद उसकी स्पीच की एक क्लिप के साथ ट्वीट भी किया.

ट्रंप ने ट्वीट में लिखा, वह बेहद खुशहाल युवा लड़की नजर आ रही है, जो उज्जवल और अद्भुत भविष्य की तलाश में है, देख कर अच्छा लगा.

एस्पर्गर सिंड्रोम से ग्रस्त बच्ची
16 साल की ट्रोल हुई यह बच्ची एस्पर्गर सिंड्रोम से ग्रस्त है.

पढ़ेंः पर्यावरण बचाने के लिए लड़ रही हैं स्वीडन की ग्रेटा थुनबर्ग, भारत में भी समर्थन

बच्ची के भाषण के बाद तकरीबन 16,000 से अधिक प्रतिक्रियाएं सामने आई इनमें से अत्यधिक लोग राष्ट्रपति पर हमला कर रहे थे.

ट्रोलर्स ने जताई नाराजगी
एक यूजर ने लिखा, एक मासूम लड़की पर डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया बेहद ही बेहुदा है.

बता दें कि थनबर्ग जलवायु निष्क्रियता के खिलाफ बढ़ते युवा आंदोलन का एक चेहरा बन गई हैं. जिसने शुक्रवार को प्रदर्शन कर रहे लाखों लोगों को अपने भाषण से एकजुट किया.

अगस्त 2018 में उसका संघर्ष मौन रूप से शुरु हुआ था, जब उसने तीन हफ्तों के लिए स्कूल छोड़ दिया था.

स्कूल स्ट्राइक फॉर क्लाइमेट
शुक्रवार को स्वीडन की संसद के बाहर स्कूल स्ट्राइक फॉर क्लाइमेट में अपना पूरा दिन बिताया.

आपको बता दें कि न्यूयॉर्क में होने वाली क्लाइमेट समिट के लिए अगस्त में ग्रेटा ने सेलबोट में दो दिन की यात्रा कर अटलांटिक को पार किया.

हवाई यात्रा से किया था इंकार
गौरतलब है कि ग्रेटा ने हवाई जहाज से होने वाले कार्बन उत्सर्जन के चलते हवाई यात्रा करने से इंकार कर दिया था.

न्यूयॉर्कः संयुक्त राष्ट्र के शिखर सम्मेलन के दौरान 16 साल की ग्रेटा थनबर्ग के भाषण से दुनिया भर में हड़कंप मच गया. इसके बाद स्पीच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया. इसी को लेकर अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लड़की के भाषण का मजाक उड़ाया.

  • She seems like a very happy young girl looking forward to a bright and wonderful future. So nice to see! https://t.co/1tQG6QcVKO

    — Donald J. Trump (@realDonaldTrump) September 24, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि अपने भावुक भाषण में दुनिया भर के नेताओं को लताड़ लगाई है. उसने नेताओं पर क्लाइमेट एक्शन पर कार्रवाई न करके अपनी पीढ़ी को धोखा देने का आरोप लगाया है.

ग्रेटा थुनबर्ग ने चार बार 'तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई' शब्दों को दोहराया.

भावुक भाषण से नेताओं को फटकारा
ग्रेटा ने कहा, आपने अपने खोखले शब्दों से हमारा बचपन, हमारे सपने छीने. हालांकि मैं अब भी भाग्यशाली हूं. लेकिन लोग झेल रहे हैं, मर रहे हैं, पूरा इको सिस्टम बर्बाद हो रहा है.

ट्रंप ने किया ट्वीट
इसे लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने बच्ची के भाषण के कुछ घंटों के बाद उसकी स्पीच की एक क्लिप के साथ ट्वीट भी किया.

ट्रंप ने ट्वीट में लिखा, वह बेहद खुशहाल युवा लड़की नजर आ रही है, जो उज्जवल और अद्भुत भविष्य की तलाश में है, देख कर अच्छा लगा.

एस्पर्गर सिंड्रोम से ग्रस्त बच्ची
16 साल की ट्रोल हुई यह बच्ची एस्पर्गर सिंड्रोम से ग्रस्त है.

पढ़ेंः पर्यावरण बचाने के लिए लड़ रही हैं स्वीडन की ग्रेटा थुनबर्ग, भारत में भी समर्थन

बच्ची के भाषण के बाद तकरीबन 16,000 से अधिक प्रतिक्रियाएं सामने आई इनमें से अत्यधिक लोग राष्ट्रपति पर हमला कर रहे थे.

ट्रोलर्स ने जताई नाराजगी
एक यूजर ने लिखा, एक मासूम लड़की पर डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया बेहद ही बेहुदा है.

बता दें कि थनबर्ग जलवायु निष्क्रियता के खिलाफ बढ़ते युवा आंदोलन का एक चेहरा बन गई हैं. जिसने शुक्रवार को प्रदर्शन कर रहे लाखों लोगों को अपने भाषण से एकजुट किया.

अगस्त 2018 में उसका संघर्ष मौन रूप से शुरु हुआ था, जब उसने तीन हफ्तों के लिए स्कूल छोड़ दिया था.

स्कूल स्ट्राइक फॉर क्लाइमेट
शुक्रवार को स्वीडन की संसद के बाहर स्कूल स्ट्राइक फॉर क्लाइमेट में अपना पूरा दिन बिताया.

आपको बता दें कि न्यूयॉर्क में होने वाली क्लाइमेट समिट के लिए अगस्त में ग्रेटा ने सेलबोट में दो दिन की यात्रा कर अटलांटिक को पार किया.

हवाई यात्रा से किया था इंकार
गौरतलब है कि ग्रेटा ने हवाई जहाज से होने वाले कार्बन उत्सर्जन के चलते हवाई यात्रा करने से इंकार कर दिया था.

ZCZC
PRI ESPL INT
.NEWYORK FES24
TRUMP-THUNBERG-REAX
Trump slammed for trolling Greta Thunberg climate speech
         New York, Sep 24 (AFP) US President Donald Trump stirred up fresh outrage on social media Monday with a tweet mocking an impassioned speech made by 16-year-old activist Greta Thunberg at the UN climate summit in New York.
         Her voice shaking with emotion in an address that was the defining moment of the summit, Thunberg accused world leaders of betraying her generation by failing to act on rising emissions, repeating the words "how dare you" four times.
         "You have stolen my dreams and my childhood with your empty words, and yet I'm one of the lucky ones," she said. "People are suffering. People are dying."
          "She seems like a very happy young girl looking forward to a bright and wonderful future. So nice to see!" climate-skeptic Trump tweeted a few hours later, alongside a clip of the speech.
         The trolling of the teen activist -- who suffers from Asperger's syndrome, a mild form of autism -- racked up more than 16,000 responses in three hours, many of them attacking the US president.
         "DonaldTrump picking on an innocent young girl is absolutely disgusting!!" wrote one user.
         Thunberg and Trump were briefly in the same small room as they arrived for the summit, with video showing the teen glowering at the president as he passed by with his entourage.
         Thunberg has become the global face of a growing youth movement against climate inaction that mobilized millions in a worldwide strike on Friday.
         Her struggle began quietly in August 2018 when she skipped school for the first three weeks, and then on Fridays to spend the day outside Sweden's parliament with a sign labelled "School strike for climate".
         In August, she crossed the Atlantic in a two-week journey on a sailboat to attend the climate summit in New York. She refuses to fly because of the carbon emissions caused by planes. (AFP)
AMS
AMS
09241254
NNNN
Last Updated : Oct 1, 2019, 8:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.