ETV Bharat / international

ट्रंप की चुनौती- रिपोर्टिंग में मीडिया ईमानदारी बरते और सूत्र का नाम स्पष्ट करे - ट्रंप की अमेरिकी मीडिया को चुनौती

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मीडिया समूह के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस क्रम में ट्रंप ने एक बार फिर हमला बोलते हुए कहा है कि मीडिया में कोई सूत्र वगैरह होता ही नही है. अमेरिकी मीडिया को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि अगर किसी मीडिया समूह के पास कोई सूत्र है तो उसका नाम साफ-साफ बताए.

etvbharat
डोनाल्ड ट्रंप
author img

By

Published : Apr 19, 2020, 1:08 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश की मुख्यधारा के शीर्ष मीडिया समूहों को रिपोर्टिंग में ईमानदारी नहीं बरतने के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए चुनौती दी कि मीडिया संस्थानों को अपनी खबरों में उनके सूत्रों का नाम देना चाहिए.

ह्वाइट हाउस में शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने 'न्यूयॉर्क टाइम्स' की ह्वाइट हाउस संवाददाता तथा सीएनएन की राजनीतिक विश्लेषक मैगी हैबरमैन की कथित तौर पर सूत्रों के हवाले से गलत खबर लिखने के लिए व्यक्तिगत आलोचना की.

उन्होंने कहा, 'आप जानते हैं कि सूत्र जो कहते हैं, उसका क्या मतलब है? सूत्रों के अनुसार खबर का मतलब है कि वे कोई नहीं हैं और खबरों को गढ़ा जाता है.'

ट्रंप के अनुसार इन दिनों 'वाशिंगटन पोस्ट', 'न्यूयॉर्क टाइम्स' और विशेष रूप से 'सीएनएन' में सूत्रों के अनुसार शब्द का अकसर इस्तेमाल किया जाता है.

यह भी पढ़ें- अमेरिका में कोरोना के मामले सात लाख के पार, 37 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

ट्रंप ने कहा, 'उन्हें अनिवार्य तौर पर सूत्र का नाम बताना चाहिए. अगर कोई सूत्र है तो उसका नाम बताइए.'

राष्ट्रपति ने कहा कि वह नहीं मानते कि मीडिया में सूत्र होते हैं.

वॉशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश की मुख्यधारा के शीर्ष मीडिया समूहों को रिपोर्टिंग में ईमानदारी नहीं बरतने के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए चुनौती दी कि मीडिया संस्थानों को अपनी खबरों में उनके सूत्रों का नाम देना चाहिए.

ह्वाइट हाउस में शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में ट्रंप ने 'न्यूयॉर्क टाइम्स' की ह्वाइट हाउस संवाददाता तथा सीएनएन की राजनीतिक विश्लेषक मैगी हैबरमैन की कथित तौर पर सूत्रों के हवाले से गलत खबर लिखने के लिए व्यक्तिगत आलोचना की.

उन्होंने कहा, 'आप जानते हैं कि सूत्र जो कहते हैं, उसका क्या मतलब है? सूत्रों के अनुसार खबर का मतलब है कि वे कोई नहीं हैं और खबरों को गढ़ा जाता है.'

ट्रंप के अनुसार इन दिनों 'वाशिंगटन पोस्ट', 'न्यूयॉर्क टाइम्स' और विशेष रूप से 'सीएनएन' में सूत्रों के अनुसार शब्द का अकसर इस्तेमाल किया जाता है.

यह भी पढ़ें- अमेरिका में कोरोना के मामले सात लाख के पार, 37 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

ट्रंप ने कहा, 'उन्हें अनिवार्य तौर पर सूत्र का नाम बताना चाहिए. अगर कोई सूत्र है तो उसका नाम बताइए.'

राष्ट्रपति ने कहा कि वह नहीं मानते कि मीडिया में सूत्र होते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.