वॉशिंगटन : ट्रंप ने एक ट्वीट में पोल्स (Polls) की स्पेलिंग गलत लिख दी. उन्होंने पोल्स (Polls) को पोल्स (Poles) लिख दिया, जिसके बाद ट्विटर ने ट्रंप के ट्वीट को ब्लॉक कर दिया है.
उनकी इस गलती को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया जा रहा है.
"हम अच्छा कर रहे हैं, लेकिन वे चुनाव को चोरी करने की कोशिश कर रहे हैं. हम उन्हें कभी ऐसा नहीं करने देंगे. पोल्स (poles)के बाद वोट नहीं डाले जा सकते हैं," राष्ट्रपति ने ट्वीट किया.
ट्विटर ने तुरंत इस ट्वीट को ब्लॉक करते हुए लिखा, इस ट्वीट में साझा की गई कुछ या सभी सामग्री विवादित है और चुनाव या अन्य नागरिक प्रक्रिया के बारे में भ्रामक हो सकती हैं.
जैसे ही ट्रंप को उनकी गलती का पता चला, उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिया. नए ट्वीट में अपनी गलती को सुधारते हुए उन्होंने पोल्स (poles) को पोल्स (polls) लिखा.
पढ़ें :- बाइडेन बोले- अंतिम वोट गिने जाने तक धैर्य रखें, नतीजे उम्मीद के मुताबिक
इसको लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल्स का शिकार होना पड़ा. ऐसा पहली बार नहीं जब ट्रंप ने किसी शब्द की गलत स्पेलिंग लिखी हो, वह पहले भी ऐसी गलतियां कर चुके हैं.
Factba.se वेबसाइट के अनुसार, ट्विटर पर ट्रंप के हर पांच दिनों में किए गए ट्वीट में लगभग एक गलत होती है.