ETV Bharat / international

अमेरिकी सैनिकों से ट्रंप ने जापान में की मुलाकात, बोले- हैप्पी मेमोरियल डे! - trump meets shinzo abe

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने मेमोरियल डे के मौके पर अपने शहीदों को सम्मानित किया. साथ ही संबोधन में कहा कि हमारे देश आज इन शहीदों की बदौलत ही टिका हुआ है.

शिंजो आबे के साथ डोनाल्ड ट्रंप. (सौ:@realDonaldTrump)
author img

By

Published : May 28, 2019, 6:50 PM IST

टोक्यो: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान में तैनात युद्धतोप यूएसएस वास्प में 800 से अधिक अमेरिकी सैनिकों को प्रोत्साहित किया है. इसके साथ ही हैप्पी मेमोरियल डे का संदेश भी दिया.

ट्रंप ने इस दौरे के दौरान सैनिकों को प्रशांत महासागर में 'साहसी और शक्तिशाली योद्धा' कहकर संबोधित किया. अमेरिका ने सोमवार को मेमोरियल डे के मौके पर अपने सभी शहीदों को सम्मानित किया.

trump etv bharat
शिंजो आबे के साथ डोनाल्ड ट्रंप. (सौ:@realDonaldTrump)

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और जापान के बीच संबंध कभी भी मजबूत नहीं रहे. आगे वे कहते हैं कि अमेरिका आज इन बहादुर पुरुष और महिलाओं की वजह से ही आगे बढ़ रहा है. ये लोग खुशी-खुशी देश के लिए शहीद हो गए.

ट्रंप की पत्नी मेलानिया और ट्रंप को देख लोग यूएसए-यूएसए के नारे लगाने शुरू कर दिए. इसी के साथ पास खड़े एक लड़ाकू विमान में लाल, सफेद और नीली बत्ती जल गई.

trump etv bharat
शिंजो आबे, डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप. (सौ:@realDonaldTrump)

जहाज पर सवार होने से ठीक पहले, उन्होंने जापानी बलों के साथ मिलने के लिए एक जापानी विध्वंसक के लिए मरीन वन से उड़ान भरी. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जापानी बलों को जब टोक्यो के पास युद्धपोत पर सवार देखा तो उन्होंने अमेरिकी शैली उनका अभिवादन किया. ट्रम्प ने उन्हें 'हैप्पी मेमोरियल डे!' कहा, जो अमेरिकियों के लिए और अधिक उपयुक्त लग रहा था.

trump etv bharat
ट्रंप की वापसी का दृष्य.

ट्रंप ने अपने भाषण की शुरुआत लोगों को मेमोरियल दिवस की बधाई देते हुए की. इस दौरान उनकी पत्नी और जापान के प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी मौजूद रहे.

मेमोरियल दिवस कार्यक्रम ट्रंप की यात्रा के अंतिम दिन रखा गया था. ट्रंप चार दिनों के लिए जापान गए थे. यहां पर जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे और जापानी सेना ने ट्रंप का स्वागत किया.

ट्रंप और मेलानिया ने जापानी सेनाओं को धन्यवाद दिया और कहा कि उन्हें जापान के नए सम्राट और साम्राज्ञी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उन्होंने उन लोगों के प्रति भी संवेदना व्यक्त जिन पर बस स्टॉप पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया था और इस घटना में 19 लोग घायल हो गए थे.

सम्राट नारुहितो और महारानी मसाको के भी ट्रंप और मेलानिया ट्रंप से मुलाकात की.

पढ़ें: ईरान ने परमाणु हथियार संबंधी ट्रंप की टिप्पणी के बाद अमेरिका पर साधा निशाना

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिकी बलों द्वारा अमेरिकी सेना को स्मृति दिवस भाषण देने के लिए अमेरिकी युद्धपोत पर सवार होने के बाद मंगलवार को जापान से घर जा रहे हैं.

ट्रंप पास के योकोसुका में एक बेस के पास दो जहाजों पर सवार हुए. इन्में से एक है जापानी विध्वंसक जेएस कागा, जहां वह जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मिले. दूसरा यूएसएस वास्प है, जो एक बहुउद्देशीय उभयचर हमला जहाज है, जहां वे सैनिकों को स्मारक दिवस पर संबोधित किए.

अमेरिका ने सोमवार को मेमोरियल डे पर अपने शहीदों का सम्मान किया. अमेरिकी सैनिकों को सम्मानित करने के लिए कब्रिस्तानों की यात्रा को रोकने के लिए ट्रम्प की आलोचना की गई थी, लेकिन उन्होंने जापान के लिए रवाना होने से पहले पिछले हफ्ते अर्लिंग्टन कब्रिस्तान में कब्रों पर झंडे लगाए.

टोक्यो: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान में तैनात युद्धतोप यूएसएस वास्प में 800 से अधिक अमेरिकी सैनिकों को प्रोत्साहित किया है. इसके साथ ही हैप्पी मेमोरियल डे का संदेश भी दिया.

ट्रंप ने इस दौरे के दौरान सैनिकों को प्रशांत महासागर में 'साहसी और शक्तिशाली योद्धा' कहकर संबोधित किया. अमेरिका ने सोमवार को मेमोरियल डे के मौके पर अपने सभी शहीदों को सम्मानित किया.

trump etv bharat
शिंजो आबे के साथ डोनाल्ड ट्रंप. (सौ:@realDonaldTrump)

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका और जापान के बीच संबंध कभी भी मजबूत नहीं रहे. आगे वे कहते हैं कि अमेरिका आज इन बहादुर पुरुष और महिलाओं की वजह से ही आगे बढ़ रहा है. ये लोग खुशी-खुशी देश के लिए शहीद हो गए.

ट्रंप की पत्नी मेलानिया और ट्रंप को देख लोग यूएसए-यूएसए के नारे लगाने शुरू कर दिए. इसी के साथ पास खड़े एक लड़ाकू विमान में लाल, सफेद और नीली बत्ती जल गई.

trump etv bharat
शिंजो आबे, डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ट्रंप. (सौ:@realDonaldTrump)

जहाज पर सवार होने से ठीक पहले, उन्होंने जापानी बलों के साथ मिलने के लिए एक जापानी विध्वंसक के लिए मरीन वन से उड़ान भरी. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने जापानी बलों को जब टोक्यो के पास युद्धपोत पर सवार देखा तो उन्होंने अमेरिकी शैली उनका अभिवादन किया. ट्रम्प ने उन्हें 'हैप्पी मेमोरियल डे!' कहा, जो अमेरिकियों के लिए और अधिक उपयुक्त लग रहा था.

trump etv bharat
ट्रंप की वापसी का दृष्य.

ट्रंप ने अपने भाषण की शुरुआत लोगों को मेमोरियल दिवस की बधाई देते हुए की. इस दौरान उनकी पत्नी और जापान के प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी मौजूद रहे.

मेमोरियल दिवस कार्यक्रम ट्रंप की यात्रा के अंतिम दिन रखा गया था. ट्रंप चार दिनों के लिए जापान गए थे. यहां पर जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे और जापानी सेना ने ट्रंप का स्वागत किया.

ट्रंप और मेलानिया ने जापानी सेनाओं को धन्यवाद दिया और कहा कि उन्हें जापान के नए सम्राट और साम्राज्ञी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. उन्होंने उन लोगों के प्रति भी संवेदना व्यक्त जिन पर बस स्टॉप पर एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर दिया था और इस घटना में 19 लोग घायल हो गए थे.

सम्राट नारुहितो और महारानी मसाको के भी ट्रंप और मेलानिया ट्रंप से मुलाकात की.

पढ़ें: ईरान ने परमाणु हथियार संबंधी ट्रंप की टिप्पणी के बाद अमेरिका पर साधा निशाना

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिकी बलों द्वारा अमेरिकी सेना को स्मृति दिवस भाषण देने के लिए अमेरिकी युद्धपोत पर सवार होने के बाद मंगलवार को जापान से घर जा रहे हैं.

ट्रंप पास के योकोसुका में एक बेस के पास दो जहाजों पर सवार हुए. इन्में से एक है जापानी विध्वंसक जेएस कागा, जहां वह जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे से मिले. दूसरा यूएसएस वास्प है, जो एक बहुउद्देशीय उभयचर हमला जहाज है, जहां वे सैनिकों को स्मारक दिवस पर संबोधित किए.

अमेरिका ने सोमवार को मेमोरियल डे पर अपने शहीदों का सम्मान किया. अमेरिकी सैनिकों को सम्मानित करने के लिए कब्रिस्तानों की यात्रा को रोकने के लिए ट्रम्प की आलोचना की गई थी, लेकिन उन्होंने जापान के लिए रवाना होने से पहले पिछले हफ्ते अर्लिंग्टन कब्रिस्तान में कब्रों पर झंडे लगाए.

ZCZC
PRI GEN INT
.TOKYO FGN2
TRUMP-JAPAN-TROOPS
Trump visits US, Japanese troops aboard ships
         Tokyo, May 28 (AP) President Donald Trump is giving Memorial Day remarks to more than 800 members of the US military aboard the USS Wasp stationed in Japan.
Trump called them the "daring and mighty warriors in the Pacific" Ocean.
         He says the US-Japan alliance has never been stronger. Trump says the United States endures because of brave men and women who are willing to sacrifice to defend the nation.
         First lady Melania Trump introduced the president and the U.S. forces shouted "U.S.A. U.S.A." A fighter plane, illuminated with red, white and blue lights, was parked nearby.
         Just before landing aboard the ship, he flew Marine One to a Japanese destroyer to meet with Japanese forces.
         President Donald Trump had an American-style greeting for Japanese forces when he saw them aboard their warship near Tokyo.
         Trump told them "Happy Memorial Day!" a message that seemed more fitting for Americans back home who were honoring those killed while defending the United States.
         Aboard the Japanese J.S. Kaga destroyer, Trump said, "I want to start by saying happy Memorial Day." Also aboard were first lady Melania Trump, Prime Minister Shinzo Abe and his wife, Akie.
         It was the last day of Trump's four-day trip to Japan. After leaving the ship, he and Mrs. Trump flew by helicopter to their next stop aboard the USS Wasp, anchored nearby.
         President Donald Trump landed aboard a Japanese destroyer south of Tokyo where he was greeted by Japanese Prime Minister Shinzo Abe and Japanese forces.
         Speaking on the deck of the J.S. Kaga docked at Yokosuka, Abe spoke of the strong alliance between the United States and Japan. Abe says the fact that he and Trump are standing together on the ship is evidence of the "robust" nature of that alliance.
         Trump, who was joined by first lady Melania Trump, thanked the Japanese forces and said they had been honored to meet Japan's new emperor and empress. He also sent condolences to those injured when a man swinging a knife attacked commuters waiting at a crowded bus stop on Tuesday just outside Tokyo, injuring 19 people.
         President Donald Trump will be heading home from Japan Tuesday after stopping aboard a U.S. warship to give a Memorial Day speech to U.S. forces.
         Trump will land aboard on two vessels near a base in nearby Yokosuka. One is the Japanese destroyer J.S. Kaga where he'll be joined by Japanese Prime Minister Shinzo Abe. The other is the USS Wasp, a multipurpose amphibious assault ship where he'll deliver Memorial Day remarks to the troops.
         Emperor Naruhito and Empress Masako also are expected to visit with Trump and first lady Melania Trump.
         The U.S. honored its fallen on Memorial Day on Monday. Trump has been criticized for skipping visits to cemeteries to honor U.S. troops, but he placed flags on graves in Arlington Cemetery last week before leaving for Japan. (AP)
CPS
05280840
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.