ETV Bharat / international

ट्रंप ने यूरोपीय देशों और ब्राजील पर से हटाए यात्रा प्रतिबंध

author img

By

Published : Jan 19, 2021, 1:07 PM IST

ट्रंप ने बीते सोमवार को एक कार्यकारी आदेश जारी करते हुए यूरापीय देशों और ब्राजील पर से यात्रा प्रतिबंध हटा दिए हैं. ट्रंप प्रशासन ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर यह प्रतिबंध लगाए थे. वहीं, चीन और ईरान पर प्रतिबंध जारी रहेंगे.

डोनाल्ड ट्रंप
डोनाल्ड ट्रंप

वॉशिंगटन : अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते सोमवार को एक कार्यकारी आदेश जारी करते हुए यूरापीय देशों और ब्राजील पर से यात्रा प्रतिबंध हटा दिए हैं. ट्रंप प्रशासन ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर यह प्रतिबंध लगाए थे. चीन और ईरान पर लगे ये प्रतिबंध अब भी जारी हैं.

ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश में कहा, 'वह यूरोपीय संघ, ब्रिटेन, आयरलैंड गणराज्य और ब्राजील पर लागू प्रतिबंधों को हटा रहे हैं. वहीं, चीन और ईरान पर प्रतिबंध जारी रहेंगे.'

उन्होंने कहा, 'रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र (सीडीसी) के 12 जनवरी को विदेश से आने वाले सभी यात्रियों के कोविड-19 ना होने की पुष्टि वाली रिपोर्ट या संक्रमण मुक्त होने के दस्तावेजों को पेश करने के निर्देश के बाद इस संबंध में निर्णय किया गया.'

ट्रंप ने कहा, 'यूरोपीय संघ, ब्रिटेन, आयरलैंड और ब्राजील 12 जनवरी 2021 को जारी किए गए सीडीसी के आदेश के क्रियान्वयन में सहयोग करेगा और यह सुनिश्चित करेंगे कि जांच रिपोर्ट सटीक हों. उन्होंने कहा कि चीन और ईरान के बारे में हालांकि यह नहीं कहा जा सकता.'

ट्रंप ने कहा, 'अपने क्षेत्रों में वैश्विक महामारी से निपटने के तरीके, पारदर्शिता की कमी और अभी तक वायरस के खिलाफ लड़ाई में उनका अमेरिका के साथ पूरी तरह से सहयोग ना करना, इस बात को लेकर संदेह उत्पन्न करता है कि वे सीडीसी के 12 जनवरी 2021 के आदेश के क्रियान्वयन में सहयोग करेंगे.'

पढ़ें : ब्रिटेन : ऐतिहासिक इमारतों को संरक्षित करने के लिए नए कानून की घोषणा

इस बीच, व्हाइट हाउस की नवनिर्वाचित जेन पाकी ने इस फैसले की आलोचना की है. उन्होंने ट्वीट किया, 'वैश्विक महामारी की स्थिति के बदतर होने और दुनिया भर में अधिक संक्रामक 'वेरिएंट' सामने आने के कारण, यह अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर प्रतिबंध हटाने का समय नहीं है.'

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन ने हालांकि कड़े यात्रा प्रतिबंध लागू करने के संकेत दिए हैं.

पाकी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'चिकित्सक दल के सुझाव के अनुसार, प्रशासन का 26 जनवरी को यात्रा प्रतिबंध हटाने का कोई इरादा नहीं है. बल्कि, हम कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा के दौरान जन स्वास्थ्य उपायों को और कड़ा करेंगे.'

वॉशिंगटन : अमेरिका के निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते सोमवार को एक कार्यकारी आदेश जारी करते हुए यूरापीय देशों और ब्राजील पर से यात्रा प्रतिबंध हटा दिए हैं. ट्रंप प्रशासन ने कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर यह प्रतिबंध लगाए थे. चीन और ईरान पर लगे ये प्रतिबंध अब भी जारी हैं.

ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश में कहा, 'वह यूरोपीय संघ, ब्रिटेन, आयरलैंड गणराज्य और ब्राजील पर लागू प्रतिबंधों को हटा रहे हैं. वहीं, चीन और ईरान पर प्रतिबंध जारी रहेंगे.'

उन्होंने कहा, 'रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केन्द्र (सीडीसी) के 12 जनवरी को विदेश से आने वाले सभी यात्रियों के कोविड-19 ना होने की पुष्टि वाली रिपोर्ट या संक्रमण मुक्त होने के दस्तावेजों को पेश करने के निर्देश के बाद इस संबंध में निर्णय किया गया.'

ट्रंप ने कहा, 'यूरोपीय संघ, ब्रिटेन, आयरलैंड और ब्राजील 12 जनवरी 2021 को जारी किए गए सीडीसी के आदेश के क्रियान्वयन में सहयोग करेगा और यह सुनिश्चित करेंगे कि जांच रिपोर्ट सटीक हों. उन्होंने कहा कि चीन और ईरान के बारे में हालांकि यह नहीं कहा जा सकता.'

ट्रंप ने कहा, 'अपने क्षेत्रों में वैश्विक महामारी से निपटने के तरीके, पारदर्शिता की कमी और अभी तक वायरस के खिलाफ लड़ाई में उनका अमेरिका के साथ पूरी तरह से सहयोग ना करना, इस बात को लेकर संदेह उत्पन्न करता है कि वे सीडीसी के 12 जनवरी 2021 के आदेश के क्रियान्वयन में सहयोग करेंगे.'

पढ़ें : ब्रिटेन : ऐतिहासिक इमारतों को संरक्षित करने के लिए नए कानून की घोषणा

इस बीच, व्हाइट हाउस की नवनिर्वाचित जेन पाकी ने इस फैसले की आलोचना की है. उन्होंने ट्वीट किया, 'वैश्विक महामारी की स्थिति के बदतर होने और दुनिया भर में अधिक संक्रामक 'वेरिएंट' सामने आने के कारण, यह अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर प्रतिबंध हटाने का समय नहीं है.'

नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन ने हालांकि कड़े यात्रा प्रतिबंध लागू करने के संकेत दिए हैं.

पाकी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'चिकित्सक दल के सुझाव के अनुसार, प्रशासन का 26 जनवरी को यात्रा प्रतिबंध हटाने का कोई इरादा नहीं है. बल्कि, हम कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा के दौरान जन स्वास्थ्य उपायों को और कड़ा करेंगे.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.