ETV Bharat / international

2016 के पहले ट्रंप ने 10 वर्षों के आयकर का भुगतान नहीं किया : रिपोर्ट

author img

By

Published : Sep 28, 2020, 11:53 AM IST

Updated : Sep 28, 2020, 12:09 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2016 में चुनाव लड़ने से पहले के 15 साल में से 10 साल का आयकर भुगतान नहीं किया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिस साल वे राष्ट्रपति पद के लिए मैदान में आए और ह्वाइट हाउस में रहने के पहले साल के दौरान उन्होंने केवल 750 डॉलर कर के तौर पर चुकाए.

2016 के पहले ट्रंप
2016 के पहले ट्रंप

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा आयकर का भुगतान न करने की एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. अमेरिका के द हिल समाचार वेबसाइट ने बताया कि न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार ने ट्रंप के पिछले 20 सालों की ट्रंप की आयकर संबंधी जानकारी का खुलासा किया है. इसके मुताबिक 2016 में चुनाव लड़ने से पहले के 15 साल में से ट्रंप ने 10 साल का आयकर भुगतान नहीं किया था.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में द न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा है कि उसने राष्ट्रपति के व्यक्तिगत और ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के आयकर रिटर्न की 90 के दशक से समीक्षा की. इसमें कहा गया कि राष्ट्रपति ने 2016 और 2017 में केवल 750 डॉलर के आयकर का भुगतान किया. वहीं पिछले 15 सालों में से 10 साल में आयकर का भुगतान नहीं किया. ट्रंप ने सूचना दी कि उन्होंने जितना धन कमाया उससे अधिक का नुकसान उठाया है.

न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए एक बयान में ट्रंप संगठन के वकील एलन गार्टन ने कहा कि 'यदि सभी नहीं तो अधिकांश में ऐसा हुआ. पिछले एक दशक में राष्ट्रपति ट्रंप ने संघीय सरकार को व्यक्तिगत करों के रुपये में करोड़ों डॉलर का भुगतान किया है, जिसमें 2015 में उनकी उम्मीदवारी की घोषणा के बाद के भी व्यक्तिगत करों का भुगतान शामिल है.'

बाद में एक ह्वाइट हाउस ब्रीफिंग के दौरान ट्रंप ने आरोप से इनकार करते हुए रिपोर्ट को 'पूरी तरह से नकली' बताया.

बीबीसी ने राष्ट्रपति के हवाले से कहा, 'मैंने करों का भुगतान किया है और आप यह खुद देखेंगे. अभी मेरे टैक्स रिटर्न का ऑडिट चल रहा है.' उन्होंने कहा, 'आईआरएस (इंटरनल रेवेन्यू सर्विस) का मेरे साथ व्यवहार अच्छा नहीं है, वे मेरे साथ बहुत बुरा व्यवहार करते हैं.'

यह भी पढ़ें: ट्रंप को झटका, अमेरिकी संघीय जज ने टिकटॉक पर बैन को किया स्थगित

बता दें कि ट्रंप को अपने व्यवसाय संबंधी दस्तावेजों को साझा करने से इनकार करने के कारण कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है.

वह पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने 1970 के दशक के बाद से अपना टैक्स रिटर्न सार्वजनिक नहीं किया है, वैसे कानूनी तौर पर ऐसा करना अनिवार्य नहीं है.

इस बीच डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन के अभियान ने इस रिपोर्ट को लेकर ट्रंप पर हमला बोला है. इसके अलावा डेमोक्रेट्स ने भी सोशल मीडिया के जरिए ट्रंप के इस व्यवहार की आलोचना की है.

(आईएएनएस)

वॉशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा आयकर का भुगतान न करने की एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. अमेरिका के द हिल समाचार वेबसाइट ने बताया कि न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार ने ट्रंप के पिछले 20 सालों की ट्रंप की आयकर संबंधी जानकारी का खुलासा किया है. इसके मुताबिक 2016 में चुनाव लड़ने से पहले के 15 साल में से ट्रंप ने 10 साल का आयकर भुगतान नहीं किया था.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में द न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा है कि उसने राष्ट्रपति के व्यक्तिगत और ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के आयकर रिटर्न की 90 के दशक से समीक्षा की. इसमें कहा गया कि राष्ट्रपति ने 2016 और 2017 में केवल 750 डॉलर के आयकर का भुगतान किया. वहीं पिछले 15 सालों में से 10 साल में आयकर का भुगतान नहीं किया. ट्रंप ने सूचना दी कि उन्होंने जितना धन कमाया उससे अधिक का नुकसान उठाया है.

न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए एक बयान में ट्रंप संगठन के वकील एलन गार्टन ने कहा कि 'यदि सभी नहीं तो अधिकांश में ऐसा हुआ. पिछले एक दशक में राष्ट्रपति ट्रंप ने संघीय सरकार को व्यक्तिगत करों के रुपये में करोड़ों डॉलर का भुगतान किया है, जिसमें 2015 में उनकी उम्मीदवारी की घोषणा के बाद के भी व्यक्तिगत करों का भुगतान शामिल है.'

बाद में एक ह्वाइट हाउस ब्रीफिंग के दौरान ट्रंप ने आरोप से इनकार करते हुए रिपोर्ट को 'पूरी तरह से नकली' बताया.

बीबीसी ने राष्ट्रपति के हवाले से कहा, 'मैंने करों का भुगतान किया है और आप यह खुद देखेंगे. अभी मेरे टैक्स रिटर्न का ऑडिट चल रहा है.' उन्होंने कहा, 'आईआरएस (इंटरनल रेवेन्यू सर्विस) का मेरे साथ व्यवहार अच्छा नहीं है, वे मेरे साथ बहुत बुरा व्यवहार करते हैं.'

यह भी पढ़ें: ट्रंप को झटका, अमेरिकी संघीय जज ने टिकटॉक पर बैन को किया स्थगित

बता दें कि ट्रंप को अपने व्यवसाय संबंधी दस्तावेजों को साझा करने से इनकार करने के कारण कानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है.

वह पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जिन्होंने 1970 के दशक के बाद से अपना टैक्स रिटर्न सार्वजनिक नहीं किया है, वैसे कानूनी तौर पर ऐसा करना अनिवार्य नहीं है.

इस बीच डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन के अभियान ने इस रिपोर्ट को लेकर ट्रंप पर हमला बोला है. इसके अलावा डेमोक्रेट्स ने भी सोशल मीडिया के जरिए ट्रंप के इस व्यवहार की आलोचना की है.

(आईएएनएस)

Last Updated : Sep 28, 2020, 12:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.