वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव धोखाधड़ी के अपने आरोपों के सिलसिले में वकील सिडनी पॉवेल को विशेष वकील नियुक्त किया है. पॉवेल ट्रंप के चुनाव अभियान की कानूनी टीम का हिस्सा थीं, जिन्हें बाद में हटा दिया गया था. शुक्रवार को व्हाइट हाउस में हुई बैठक में ट्रंप ने पॉवेल की नियुक्ति के संबंध में चर्चा की थी. बैठक से जुड़े दो सूत्रों ने यह जानकारी दी.
धोखाधड़ी के आरोप लगा रहे
ट्रंप तीन नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव में हार मिलने के बाद से ही चुनाव धोखाधड़ी के आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने चुनाव नतीजों को चुनौती भी दी है. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप अपनी कानूनी लड़ाई जारी रखेंगे या नहीं. अमेरिका के संघीय कानून के तहत विशेष वकीलों की नियुक्ति अटॉर्नी जनरल की जिम्मेदारी होती है. कई रिपब्लिकन नेता, अटॉर्नी जनरल विलियम बार, कई गवर्नर और राज्य के चुनाव अधिकारी बार-बार कह चुके हैं कि चुनाव धोखाधड़ी के ट्रंप के आरोपों का कोई सबूत नहीं है. पॉवेल की नियुक्ति ट्रंप को चुनाव नतीजों के न मानने और सत्ता में बने रहने के उनके प्रयासों के दर्शाती है. नियुक्ति को लेकर खुद पॉवेल और व्हाइट हाउस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.