ETV Bharat / international

अमेरिका में तबाही: हजारों घरों की बिजली-पानी का सप्लाई ठप, कई मौतें - Electricity supply affected

केंटुकी के गवर्नर एंडी बेशीयर (Kentucky Governor Andy Beshear) ने सोमवार को कहा कि अकेले इस राज्य में 64 लोगों की मौत हुई है. अन्य राज्यों इलिनोइस, टेनेसी, अरकंसास और मिसौरी में कम से कम 14 और लोगों की मौत हुई है. लापता लोगों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है.

अमेरिका में तबाही
अमेरिका में तबाही
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 2:23 PM IST

केंटुकी (अमेरिका) : अमेरिका के केंटुकी काउंटी समेत कम से कम पांच राज्यों में तूफान व बवंडर (Hurricane and Tornado) से जुड़ी घटनाओं में कई लोगों की मौत हुई है. अधिकारियों ने सोमवार को चेतावनी दी कि तूफान के प्रभाव (Effects of Hurricane) से कुछ सप्ताह और बिजली आपूर्ति बाधित (Electricity supply affected) रह सकती है, जिससे ठंड से बचने के उपायों और पानी की कमी की समस्या लंबे समय तक बने रहने की आशंका है.

केंटुकी के अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार रात आए बवंडरों से हुई क्षति के कारण उन्हें सेवाएं बहाल करने में बाधा आ रही है. मरने वालों में दो महीने की बच्ची और 94 साल का बुजुर्ग भी शामिल है. बवंडर से मची तबाही (tornadoes leave trail devastation) के कारण 10,000 से अधिक लोग बेघर हुए हैं. केंटुकी के गवर्नर एंडी बेशीयर (Kentucky Governor Andy Beshear) ने सोमवार को कहा कि अकेले इस राज्य में 64 लोगों की मौत हुई है. अन्य राज्यों इलिनोइस, टेनेसी, अरकंसास और मिसौरी में कम से कम 14 और लोगों की मौत हुई है. लापता लोगों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है.

राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) ने सोमवार को कहा कि वह बुधवार को केंटुकी का दौरा करेंगे और विनाशकारी तूफान से हुई क्षति का जायजा लेंगे. बाइडन ने ओवल ऑफिस में गृह सुरक्षा एवं आपदा प्रतिक्रिया के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह घोषणा की. बैठक में उन्होंने केंटुकी और अन्य प्रभावित राज्यों की मदद को लेकर चर्चा की.

पढ़ें : युद्धपोत में आग लगाने के आरोपी नौसैनिक के खिलाफ सुनवाई करेगी अमेरिकी नौसेना

व्हाइट हाउस ने कहा कि वह राहत एवं बचाव कार्यों पर बैठक के लिए फोर्ट कैंपबेल, केंटुकी का दौरा करेंगे और इसके बाद वह तूफान से बुरी तरह प्रभावित मेफील्ड और डॉसन स्प्रिंग्स में नुकसान का जायजा लेंगे. बाइडन ने कहा कि वह स्थानीय अधिकारियों के परामर्श से यात्रा कार्यक्रम की योजना बना रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनके इस दौरे से वहां जारी आपात राहत अभियान प्रभावित न हो.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने सोमवार को कहा कि केंटुकी के दौरे के दौरान राष्ट्रपति स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक पर ध्यान केंद्रित करेंगे. वहीं, उत्तरी कैलिफोर्निया में तेज हवाओं, बारिश और बर्फबारी के साथ ठंड की पहले ही शुरुआत हो गई है, जिसके सोमवार को और तेज होने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने पहाड़ी इलाकों में यातायात बाधित होने की चेतावनी दी है.

(पीटीआई-भाषा)

केंटुकी (अमेरिका) : अमेरिका के केंटुकी काउंटी समेत कम से कम पांच राज्यों में तूफान व बवंडर (Hurricane and Tornado) से जुड़ी घटनाओं में कई लोगों की मौत हुई है. अधिकारियों ने सोमवार को चेतावनी दी कि तूफान के प्रभाव (Effects of Hurricane) से कुछ सप्ताह और बिजली आपूर्ति बाधित (Electricity supply affected) रह सकती है, जिससे ठंड से बचने के उपायों और पानी की कमी की समस्या लंबे समय तक बने रहने की आशंका है.

केंटुकी के अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार रात आए बवंडरों से हुई क्षति के कारण उन्हें सेवाएं बहाल करने में बाधा आ रही है. मरने वालों में दो महीने की बच्ची और 94 साल का बुजुर्ग भी शामिल है. बवंडर से मची तबाही (tornadoes leave trail devastation) के कारण 10,000 से अधिक लोग बेघर हुए हैं. केंटुकी के गवर्नर एंडी बेशीयर (Kentucky Governor Andy Beshear) ने सोमवार को कहा कि अकेले इस राज्य में 64 लोगों की मौत हुई है. अन्य राज्यों इलिनोइस, टेनेसी, अरकंसास और मिसौरी में कम से कम 14 और लोगों की मौत हुई है. लापता लोगों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है.

राष्ट्रपति जो बाइडन (President Joe Biden) ने सोमवार को कहा कि वह बुधवार को केंटुकी का दौरा करेंगे और विनाशकारी तूफान से हुई क्षति का जायजा लेंगे. बाइडन ने ओवल ऑफिस में गृह सुरक्षा एवं आपदा प्रतिक्रिया के अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह घोषणा की. बैठक में उन्होंने केंटुकी और अन्य प्रभावित राज्यों की मदद को लेकर चर्चा की.

पढ़ें : युद्धपोत में आग लगाने के आरोपी नौसैनिक के खिलाफ सुनवाई करेगी अमेरिकी नौसेना

व्हाइट हाउस ने कहा कि वह राहत एवं बचाव कार्यों पर बैठक के लिए फोर्ट कैंपबेल, केंटुकी का दौरा करेंगे और इसके बाद वह तूफान से बुरी तरह प्रभावित मेफील्ड और डॉसन स्प्रिंग्स में नुकसान का जायजा लेंगे. बाइडन ने कहा कि वह स्थानीय अधिकारियों के परामर्श से यात्रा कार्यक्रम की योजना बना रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनके इस दौरे से वहां जारी आपात राहत अभियान प्रभावित न हो.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने सोमवार को कहा कि केंटुकी के दौरे के दौरान राष्ट्रपति स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक पर ध्यान केंद्रित करेंगे. वहीं, उत्तरी कैलिफोर्निया में तेज हवाओं, बारिश और बर्फबारी के साथ ठंड की पहले ही शुरुआत हो गई है, जिसके सोमवार को और तेज होने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने पहाड़ी इलाकों में यातायात बाधित होने की चेतावनी दी है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.