हैरिसबर्ग : पूर्वी पेंसिल्वेनिया में दो बवंडर आने से भारी बारिश हुई. तूफान से शहर को काफी नुकसान पहुंचने की खबर है.
अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को खराब मौसम के चलते एक ऑटो डीलरशिप की इमारत गिरने से कम से कम पांच लोग घायल हो गए.
राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बक्स काउंटी में दो बवंडरों के आने की पुष्टि की, जिससे पेड़ गिर गए और अन्य इमारतों को क्षति पहुंची.
इस दौरान मूसलाधार बारिश होने से सड़कों पर पानी भर गया. बक्स काउंटी के कूरियर टाइम्स ने बताया कि एक बवंडर ने ऑटो डीलरशिप और एक मोबाइल होम पार्क को क्षतिग्रस्त कर दिया.
पढ़ें :- पूर्वोत्तर अफगानिस्तान में बाढ़ के कारण 150 की मौत
बेंसलेम पुलिस के सार्वजनिक सुरक्षा निदेशक फ्रेड हैरन ने बताया कि ओल्ड लिंकन हाईवे पर डीलरशिप की इमारत गिरने से कुछ लोग घायल हो गए.
इसके बाद अधिकारियों ने पास के न्यू जर्सी और ओहियो में गंभीर मौसम की चेतावनी जारी की है.