मेक्सिको सिटी : मेक्सिको में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर का प्रकोप शुरू हो चुका है और इस दौरान संक्रमण के मामले पिछले सप्ताह की तुलना में 29 प्रतिशत बढ़े हैं.
देश के स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को कहा कि युवा लोगों में संक्रमण के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. संक्रमण के मामले पिछले वर्ष सितंबर में बढ़े मामले के बराबर हैं. संक्रमण की लहर जनवरी में पीक पर थी और जून तक इसमे कमी आई थी. वर्तमान में देश के अस्पतालों में 22 प्रतिशत बिस्तर भरे हुए हैं, वहीं पिछली लहर के दौरान देश के अधिकतर हिस्से में अस्पताल भरे हुए थे.
पढ़ें :- बच्चों में कोरोना से गंभीर बीमारी और मृत्यु का जोखिम बहुत कम : अध्ययन
स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त सचिव ह्यूगो लोपेज गाटेल ने कहा कि संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी डेल्टा स्वरूप के कारण नहीं बल्कि लोगों की गतिविधियां बढ़ने के कारण हुई हैं.
(एपी)