ETV Bharat / international

टेक्सास के सांसदों ने गर्भपात पर प्रतिबंध से संबंधित विधेयक को स्वीकृति दी - टेक्सास में गर्भपात संबंधी विधेयक

टेक्सास में गर्भपात संबंधी विधेयक पर राज्य के सांसदों से स्वीकृति मिलने के बाद अब गर्भावस्था के छह हफ्ते के बाद गर्भपात कराने पर प्रतिबंध रहेगा. ऐसे विधेयक को 'हार्टबीट बिल' का नाम दिया गया है और संघीय अदालतों ने इस पर रोक लगायी है. टेक्सास के कानून को भी गर्भपात अधिकार संगठनों द्वारा अदालत में चुनौती देने की संभावना है.

टेक्सास
टेक्सास
author img

By

Published : May 14, 2021, 12:15 PM IST

ऑस्टिन (अमेरिका) : टेक्सास में गर्भपात संबंधी एक विधेयक पर राज्य के सांसदों से स्वीकृति मिलने के बाद अब गर्भावस्था के छह हफ्ते के बाद गर्भपात कराने पर प्रतिबंध रहेगा जबकि इस समय तक अधिकतर महिलाओं को यह पता भी नहीं चल पाता है कि वे गर्भवती हैं.

विधेयक के लिए सीनेट के वोट रिपब्लिकन गवर्नर ग्रेग अबॉट को भेज दिये गये हैं, जिनके इस कानून पर हस्ताक्षर करने की संभावना है. इस कानून के प्रभाव में आने से टेक्सास अमेरिका के उन अन्य रिपब्लिकन नेतृत्व वाले राज्यों की श्रेणी में आ जायेगा, जहां इस तरह का विधेयक पारित हुआ है.

पढ़ें- नेपाल: बहुमत जुटाने में नाकाम रहा विपक्ष, ओली फिर बने प्रधानमंत्री

ऐसे विधेयक को 'हार्टबीट बिल' का नाम दिया गया है और संघीय अदालतों ने इस पर रोक लगायी है. टेक्सास के कानून को भी गर्भपात अधिकार संगठनों द्वारा अदालत में चुनौती देने की संभावना है.

यह विधेयक गर्भ में भ्रूण के 'दिल की धड़कन' के पता चलने के बाद गर्भपात पर प्रतिबंध लगाता है. आधुनिक तकनीक से गर्भावस्था के दौरान छह सप्ताह से पहले भी भ्रूण के पूर्ण रूप से विकसित नहीं होने के बावजूद उसकी धड़कन का पता लगाया जा सकता है.

पढ़ें- वाशिंगटन में पूरी तरह खुलेंगे स्कूल, छात्रों को पहनना होगा मास्क

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, गर्भावस्था का 11वां हफ्ता शुरू होने पर एक अपरिपक्व भ्रूण विकसित भ्रूण में तब्दील हो जाता है. हालांकि, टेक्सास के विधेयक में राज्य के अधिकारियों को इस प्रतिबंध को लागू करने से रोका गया है. इसके बजाय इसमें टेक्सास के बाहर के भी व्यक्ति को समयसीमा के बाद गर्भपात में मदद करने वाले व्यक्ति या डॉक्टर पर मुकदमा चलाने की इजाजत दी गयी है और 10,000 डॉलर तक वित्तीय क्षतिपूर्ति का प्रावधान किया गया है.

ऑस्टिन (अमेरिका) : टेक्सास में गर्भपात संबंधी एक विधेयक पर राज्य के सांसदों से स्वीकृति मिलने के बाद अब गर्भावस्था के छह हफ्ते के बाद गर्भपात कराने पर प्रतिबंध रहेगा जबकि इस समय तक अधिकतर महिलाओं को यह पता भी नहीं चल पाता है कि वे गर्भवती हैं.

विधेयक के लिए सीनेट के वोट रिपब्लिकन गवर्नर ग्रेग अबॉट को भेज दिये गये हैं, जिनके इस कानून पर हस्ताक्षर करने की संभावना है. इस कानून के प्रभाव में आने से टेक्सास अमेरिका के उन अन्य रिपब्लिकन नेतृत्व वाले राज्यों की श्रेणी में आ जायेगा, जहां इस तरह का विधेयक पारित हुआ है.

पढ़ें- नेपाल: बहुमत जुटाने में नाकाम रहा विपक्ष, ओली फिर बने प्रधानमंत्री

ऐसे विधेयक को 'हार्टबीट बिल' का नाम दिया गया है और संघीय अदालतों ने इस पर रोक लगायी है. टेक्सास के कानून को भी गर्भपात अधिकार संगठनों द्वारा अदालत में चुनौती देने की संभावना है.

यह विधेयक गर्भ में भ्रूण के 'दिल की धड़कन' के पता चलने के बाद गर्भपात पर प्रतिबंध लगाता है. आधुनिक तकनीक से गर्भावस्था के दौरान छह सप्ताह से पहले भी भ्रूण के पूर्ण रूप से विकसित नहीं होने के बावजूद उसकी धड़कन का पता लगाया जा सकता है.

पढ़ें- वाशिंगटन में पूरी तरह खुलेंगे स्कूल, छात्रों को पहनना होगा मास्क

स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, गर्भावस्था का 11वां हफ्ता शुरू होने पर एक अपरिपक्व भ्रूण विकसित भ्रूण में तब्दील हो जाता है. हालांकि, टेक्सास के विधेयक में राज्य के अधिकारियों को इस प्रतिबंध को लागू करने से रोका गया है. इसके बजाय इसमें टेक्सास के बाहर के भी व्यक्ति को समयसीमा के बाद गर्भपात में मदद करने वाले व्यक्ति या डॉक्टर पर मुकदमा चलाने की इजाजत दी गयी है और 10,000 डॉलर तक वित्तीय क्षतिपूर्ति का प्रावधान किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.