ETV Bharat / international

दुनियाभर में 1 करोड़ 10 लाख लोग कोरोना वायरस से संक्रमित - कोरोना वायरस

अमेरिका की जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 11 मिलियन (1 करोड़ 10 लाख) हो गई है. वहीं, संक्रमण के कारण वैश्विक स्तर पर 5,23,613 से अधिक लोगों की मौत हुई है. पढ़ें पूरी खबर...

coronavirus tally touches 11million
11 मिलियन लोग कोरोना वायरस से संक्रमित
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 6:53 AM IST

Updated : Jul 4, 2020, 4:03 PM IST

मैरीलैंड : कोविड-19 महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. अमेरिका की जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 11 मिलियन (1 करोड़ 10 लाख) के पार पहुंच गई है. वहीं, कोरोना संक्रमण से वैश्विक स्तर पर अब तक 5,23,613 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

जानकारी के लिए बता दें कि संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) कोविड-19 महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देश है. यह माना जा रहा है कि कोरोना वायरस चीन से उभरा है. इसे 11 मार्च को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने महामारी घोषित किया था.

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में कोरोना वायरस से 1,29,275 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां अभी 15,22,999 एक्टिव मामले हैं.

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि शनिवार की सुबह तक दुनियाभर में कुल मामलों की संख्या 11,047,217 हो गई है, जबकि कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,24,614 हो गई है.

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना संक्रमण के मामले में ब्राजील (1,496,858) दूसरे और रूस (666,941) तीसरे स्थान पर है, और उसके बाद भारत (625,544), पेरू (295,599), चिली (288,089), ब्रिटेन (285,787), स्पेन (250,545), मेक्सिको (245,251), इटली (241,184), ईरान (235,429), पाकिस्तान (221,896), फ्रांस (204,222), तुर्की (203,456), सऊदी अरब (201,801), जर्मनी (196,780), दक्षिण अफ्रीका (177,124), बांग्लादेश (156,391), कनाडा (106,962) और कोलम्बिया (106,392) हैं.

वहीं, कोरोना संक्रमण से 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में ब्रिटेन (44,216), इटली (34,833), फ्रांस (29,896), मेक्सिको (29,843), स्पेन (28,385), भारत (18,213), ईरान (11,606) और पेरू (10,226) हैं.

मैरीलैंड : कोविड-19 महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. अमेरिका की जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 11 मिलियन (1 करोड़ 10 लाख) के पार पहुंच गई है. वहीं, कोरोना संक्रमण से वैश्विक स्तर पर अब तक 5,23,613 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

जानकारी के लिए बता दें कि संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) कोविड-19 महामारी से सबसे अधिक प्रभावित देश है. यह माना जा रहा है कि कोरोना वायरस चीन से उभरा है. इसे 11 मार्च को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने महामारी घोषित किया था.

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका में कोरोना वायरस से 1,29,275 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां अभी 15,22,999 एक्टिव मामले हैं.

यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने नवीनतम अपडेट में बताया कि शनिवार की सुबह तक दुनियाभर में कुल मामलों की संख्या 11,047,217 हो गई है, जबकि कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5,24,614 हो गई है.

सीएसएसई के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना संक्रमण के मामले में ब्राजील (1,496,858) दूसरे और रूस (666,941) तीसरे स्थान पर है, और उसके बाद भारत (625,544), पेरू (295,599), चिली (288,089), ब्रिटेन (285,787), स्पेन (250,545), मेक्सिको (245,251), इटली (241,184), ईरान (235,429), पाकिस्तान (221,896), फ्रांस (204,222), तुर्की (203,456), सऊदी अरब (201,801), जर्मनी (196,780), दक्षिण अफ्रीका (177,124), बांग्लादेश (156,391), कनाडा (106,962) और कोलम्बिया (106,392) हैं.

वहीं, कोरोना संक्रमण से 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देशों में ब्रिटेन (44,216), इटली (34,833), फ्रांस (29,896), मेक्सिको (29,843), स्पेन (28,385), भारत (18,213), ईरान (11,606) और पेरू (10,226) हैं.

Last Updated : Jul 4, 2020, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.