ETV Bharat / international

कैलिफोर्निया के एक घर गोलीबारी, डिप्टी समेत 5 अधिकारियों की मौत - San Joaquin Valley home California

कैलिफोर्निया में एक घर में हुई गोलीबारी में डिप्टी समेत पांच अधिकारियों की मौत हो गई हैं. दरअसल, कैलिफोर्निया की सन जौक्विन वैली में एके-47 तथा बंदूक से लैस एक व्यक्ति ने कुछ लोगों को घर में बंधक बना लिया था. जिन्हें बचाने डिप्टी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. पढ़ें पूरी खबर...

गोलीबारी
गोलीबारी
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 5:30 PM IST

बेकर्सफील्ड (अमेरिका) : कैलिफोर्निया की सन जौक्विन वैली में एके-47 तथा बंदूक से लैस एक व्यक्ति ने कुछ लोगों को घर में बंधक बना लिया, जिन्हें बचाने पहुंचे डिप्टी समेत पांच अधिकारियों की गोलीबारी में मौत हो गई.

अधिकारियों ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि घर में मौजूद तीन लोग बंदूकधारी के दो बेटे और उनकी मां है. दो महिलाएं और दो बच्चियां पहले ही बंदूकधारी के चंगुल से बच निकली थीं. गोलीबारी की यह घटना वास्को में रविवार दोपहर हुई. घर की छत पर आग्नेयास्त्रों के साथ चढ़ने के बाद अधिकारियों ने संदिग्ध को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

केर्न काउंटी शेरिफ डोनी यंगब्लड ने मारे गए डिप्टी की पहचान फिलिप कैम्पस के रूप में की और उन्हें 'संगठन का एक सितारा' बताया. कैम्पस (35) के परिवार में पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं.

यंगब्लड ने कहा कि उन्होंने 10 साल से अधिक सेवाएं दीं और उनका कार्यकाल काफी शानदार रहा.

पढ़ें : अमेरिका : डेनवर गोलीबारी में अधिकारी, संदिग्ध समेत तीन लोगों की मौत

शेरिफ ने बताया कि हिंसा दोपहर एक बजे शुरू हुई और इस संबंध में 911 पर फोन कर जानकारी दी गई. अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि बंदूकधारी के चंगुल से बच निकली दो महिलाएं और दो बच्चियां आरोपी के साथ इनका क्या रिश्ता था. 41 वर्षीय संदिग्ध का नाम नहीं बताया गया, लेकिन शेरिफ ने बताया कि उसके खिलाफ एक निरोधक आदेश दायर किया गया था, जिसके तहत तीन जून तक वह आग्नेयास्त्र नहीं रख सकता था. यह आदेश क्यों जारी किए गए इसकी कोई जानकारी नहीं है.

(एपी)

बेकर्सफील्ड (अमेरिका) : कैलिफोर्निया की सन जौक्विन वैली में एके-47 तथा बंदूक से लैस एक व्यक्ति ने कुछ लोगों को घर में बंधक बना लिया, जिन्हें बचाने पहुंचे डिप्टी समेत पांच अधिकारियों की गोलीबारी में मौत हो गई.

अधिकारियों ने बताया कि ऐसा माना जा रहा है कि घर में मौजूद तीन लोग बंदूकधारी के दो बेटे और उनकी मां है. दो महिलाएं और दो बच्चियां पहले ही बंदूकधारी के चंगुल से बच निकली थीं. गोलीबारी की यह घटना वास्को में रविवार दोपहर हुई. घर की छत पर आग्नेयास्त्रों के साथ चढ़ने के बाद अधिकारियों ने संदिग्ध को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

केर्न काउंटी शेरिफ डोनी यंगब्लड ने मारे गए डिप्टी की पहचान फिलिप कैम्पस के रूप में की और उन्हें 'संगठन का एक सितारा' बताया. कैम्पस (35) के परिवार में पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं.

यंगब्लड ने कहा कि उन्होंने 10 साल से अधिक सेवाएं दीं और उनका कार्यकाल काफी शानदार रहा.

पढ़ें : अमेरिका : डेनवर गोलीबारी में अधिकारी, संदिग्ध समेत तीन लोगों की मौत

शेरिफ ने बताया कि हिंसा दोपहर एक बजे शुरू हुई और इस संबंध में 911 पर फोन कर जानकारी दी गई. अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि बंदूकधारी के चंगुल से बच निकली दो महिलाएं और दो बच्चियां आरोपी के साथ इनका क्या रिश्ता था. 41 वर्षीय संदिग्ध का नाम नहीं बताया गया, लेकिन शेरिफ ने बताया कि उसके खिलाफ एक निरोधक आदेश दायर किया गया था, जिसके तहत तीन जून तक वह आग्नेयास्त्र नहीं रख सकता था. यह आदेश क्यों जारी किए गए इसकी कोई जानकारी नहीं है.

(एपी)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.