वॉशिगंटन : अमेरिका के विस्कॉन्सिन के पास मेफेयर मॉल में गोलीबारी हुई है, जिसमें कई लोग घायल हो गए हैं. पुलिस ने इसकी जानकारी दी है.
दमकल विभाग की ओर से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. हालांकि अभी तक किसी की मौत की खबर नहीं है. फिलहाल घायलों का इलाज जारी है. दूसरी तरफ इस घटना की जांच की जा रही है. पूरी रिपोर्ट मिलनी बाकी है.
बता दें कुछ दिनों पहले भी न्यूयॉर्क के रोचेस्टर में एक पार्टी में गोलीबारी की घटना हुई थी. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि 14 अन्य घायल हो गए थे.