ETV Bharat / international

वॉशिंगटन के मॉल में गोलीबारी, एक व्यक्ति घायल

वॉशिंगटन के टैकोमा मॉल में शुक्रवार को हुई गोलीबारी(Friday shootout at the Tacoma Mall in Washington) में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. गोलीबारी के बाद से पुलिस और स्थानीय अधिकारियों ने मॉल को बंद करा दिया है.

shooting in america etv bharat
अमेरिका में गोलीबारी
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 3:33 PM IST

Updated : Nov 27, 2021, 4:01 PM IST

टैकोमा: वॉशिंगटन राज्य के टैकोमा(Tacoma of Washington State) स्थित मॉल में शुक्रवार को हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और गोलीबारी से डरे सैकड़ों लोग जान बचाने के लिए दुकानों के भीतर छिप गए.

थैंक्सगिविंग के अगले दिन ब्लैक फ्राइडे पर खरादारी के लिए बड़ी संख्या में लोग टैकोमा मॉल(Tacoma Mall) आए थे. अधिकारियों ने बताया कि सिएटल के दक्षिण में स्थित टैकोमा मॉल के फूट कोर्ट के पास शाम करीब सात बजे के बाद गोलीबारी हुई. टैकोमा पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये पढ़ें: सऊदी नीत सैन्य गठबंधन ने यमन की राजधानी पर शुरू किए हवाई हमले

गोलीबारी के तत्काल बाद मॉल को बंद कर दिया गया और खरीदारी करने आए लोग दुकानों के भीतर छुप गए. टैकोमा, पियर्स काउंटी, लेकवुड, पुयालुप और वाशिंगटन स्टेट के 60 से अधिक अधिकारी गोलीबारी के बाद घटनास्थल पहुंचे. पियर्स काउंटी के शेरिफ सार्जेंट डैरेन मॉस ने बताया कि पुलिस ने मॉल में तलाशी अभियान चलाया.

टैकोमा मॉल शहर का सबसे बड़ा मॉल है, जिसमें 100 से अधिक दुकानें हैं.

(पीटीआई-भाषा)

टैकोमा: वॉशिंगटन राज्य के टैकोमा(Tacoma of Washington State) स्थित मॉल में शुक्रवार को हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और गोलीबारी से डरे सैकड़ों लोग जान बचाने के लिए दुकानों के भीतर छिप गए.

थैंक्सगिविंग के अगले दिन ब्लैक फ्राइडे पर खरादारी के लिए बड़ी संख्या में लोग टैकोमा मॉल(Tacoma Mall) आए थे. अधिकारियों ने बताया कि सिएटल के दक्षिण में स्थित टैकोमा मॉल के फूट कोर्ट के पास शाम करीब सात बजे के बाद गोलीबारी हुई. टैकोमा पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये पढ़ें: सऊदी नीत सैन्य गठबंधन ने यमन की राजधानी पर शुरू किए हवाई हमले

गोलीबारी के तत्काल बाद मॉल को बंद कर दिया गया और खरीदारी करने आए लोग दुकानों के भीतर छुप गए. टैकोमा, पियर्स काउंटी, लेकवुड, पुयालुप और वाशिंगटन स्टेट के 60 से अधिक अधिकारी गोलीबारी के बाद घटनास्थल पहुंचे. पियर्स काउंटी के शेरिफ सार्जेंट डैरेन मॉस ने बताया कि पुलिस ने मॉल में तलाशी अभियान चलाया.

टैकोमा मॉल शहर का सबसे बड़ा मॉल है, जिसमें 100 से अधिक दुकानें हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 27, 2021, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.