न्यूयॉर्क : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार बर्नी सैंडर्स ने शनिवार को जोरदार रैली के साथ अपनी वापसी की. न्यूयॉर्क में आयोजित इस रैली में 26000 हजार लोग सैंडर्स का भाषण सुनने पहुंचे. ये किसी डेमोक्रेट उम्मीदवार की 2020 के चुनाव से पहले सबसे बड़ी रैली है.
बीते दिनों ही सैंडर्स को हार्ट अटैक आया था, जिसकी वजह से वह काफी कठिन परिस्थितियों का सामना कर रहे थे. ऐसे में ये सवाल खड़े हो रहे थे कि क्या सैंडर्स चुनावी रण में वापसी कर पाएंगे. फिलहाल, जिस तरह से सैंडर्स ने वापसी की है, वह सच में चौकाने वाला है.
सैंडर्स की ये भव्य रैली क्वीन्स पार्क में आयोजित थी, जिसमें 26 हजार लोगों को ही अंदर आने की अनुमति मिली. करीब-करीब 10 हजार लोग पार्क के बाहर खड़े सैंडर्स का भाषण सुन रहे थे. सैंडर्स ने कहा, 'मीडिया में एक अक्टूबर को मेरे हार्ट अटैक की खबर सामने आने के बाद मैं पहले से भी ज्यादा इस चुनाव के लिए तैयार था. खास तौर पर राष्ट्रपति के दफ्तर में स्थान ग्रहण करने के लिए.'
उन्होंने कहा, 'मैं पहले से ज्यादा लालची और भ्रष्ट कॉरर्पोरेट अभिजात वर्ग (एलीट क्लास) का सामना करने के लिए तैयार हूं.' सैंडर्स ने अपनी बर्नीज़ बैक रैली में आए समर्थकों से आगे कहा, 'मैं न्याय, सिद्धांतों और सही कानून व्यवस्था के आधार पर सरकार बनाने के लिए पहले से अधिक तैयार हूं. सब जान लें, मैं वापस आ गया हूं'.
पढ़ें : तुर्की पर और लगाएंगे प्रतिबंध, कर देंगे उसकी अर्थव्यवस्था बर्बाद : ट्रम्प
सैंडर्स और उनका अभियान एक तरह से लोगों में नई उम्मीद जगाने के लिए शुरू हुआ. बीते दिनों आए पोल्स में सैंडर्स के खाते में कम वोट और सीटें नजर आ रहे थे, जिसका मतलब है कि वे कमजोर दावेदार के तौर पर दिख रहे थे. बीते दो हफ्तों से सैंडर्स ने कोई रैली नहीं की, जिसके चलते उनकी लोकप्रियता में कमी दर्ज की गई थी. साथ ही ये अनुमान लगाया जा रहा था कि वे अब अपनी बीमारी से उबर नहीं सकेंगे. शनिवार को हुई इस रैली ने पार्टी और अन्य जुड़े संगठनों के मन में फिर से एक उम्मीद जगाई है और ये सकारात्मक संकेत के तौर पर देखा जा रहा है.
सैंडर्स के दो सोशल मीडिया कलाकार खुल कर समर्थन कर रहे हैं. ये बहुचर्चित कलाकार हैं, डेमोक्रेटिक कांग्रेस की सदस्य अलेक्जेंड्रिया ओकासिओ कार्टेज और मिन्नेसोटा से जुड़े इलहान ओमार. दोनों रैली में भी सैंडर्स के साथ पहुंचे.
सैंडर्स की उम्र 78 साल है और वे इस बार चुनाव में सबसे उम्रदराज उम्मीदवार हैं, लेकिन इस पर समर्थकों का कहना है कि उम्र से कोई फर्क नहीं पड़ता, बल्कि उन्हें दुनियादारी का सही तजुर्बा है. इस तजुर्बे का वे इस्तेमाल कर देश को सही दिशा में ले जाएंगे.
पढ़ें : ट्रंप ने अपनी कार्रवाई का किया बचाव, बोले - कुर्द फरिश्ते नहीं
डेमोक्रेटिक प्राइमरी में कुल 19 उम्मीदवार राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल हैं. इनमें से 12 ने मंगलवार को नेशनल डिबेट में हिस्सा लिया. सैंडर्स को पोल्स में जो बिडेन और एलिजाबेथ वारेन के बाद तीसरे नंबर पर इस रेस में बताया जा रहा है. वहीं, क्राउड फंडिग और भीड़ जुटाने में बर्नी बाकी सभी से काफी आगे हैं.
पोल्स में एलिजाबेथ के साथ संघर्ष कर रहे बर्नी इस कैंपेन के माध्यम से अपनी दावेदारी स्थापित करने के प्रयास में जुटे हैं. उन्हें यूनिवर्सल हेल्थकेयर स्कीम से भी फायदा मिलने की उम्मीद बताई जा रही है.