एंकरेज (अमेरिका) : अमेरिका के अलास्का में कम आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्र में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें पायलट और चार अन्य लोगों की मौत हो गई.
मृतकों में चेक गणराज्य का सबसे अमीर व्यक्ति भी शामिल है. भाड़े पर लिया गया हेलीकॉप्टर एक लॉज से गाइड और अतिथियों को लेकर जा रहा था.
पढ़ें : स्वेज नहर से आखिरकार निकला विशाल मालवाहक जहाज
अलास्का स्टेट ट्रूपर्स ने बताया कि शनिवार को नाइक ग्लेशियर इलाके में हुई दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई.
दुर्घटना में मरने वाले केलनर नामक व्यक्ति चेक गणराज्य के अरबपति व्यवसायी थे. फोर्ब्स 2020 की विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची के अनुसार, उनके पास 17 अरब डॉलर की संपत्ति थी.