ETV Bharat / international

अमेरिकी सैनिकों की वापसी से पश्चिम एशिया में ईरानी हमलों का बढ़ा डर

एक वरिष्ठ अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने सोमवार को कहा, ईरान और अफगानिस्तान से अमेरिका की सेना की वापसी का लाभ उठाने की कोशिश कर सकता है और विमान वाहक यूएसएस निमित्ज की अरब खाड़ी से योजनाबद्ध प्रस्थान कर सकता है.

US troops
ईरानी हमलों का बढ़ा डर
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 1:48 PM IST

वॉशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के तहत पेंटागन आने वाले कुछ सप्ताहों में पश्चिम एशिया से अपने सैनिक वापस बुलाना शुरू कर देगा और ऐसे में अमेरिकी सैन्य नेताओं ने क्षेत्र में ईरान और उसके करीबी देशों के संभावित हमलों से निपटने के तरीके ढूंढने शुरू कर दिए हैं.

क्षेत्र की जानकारी रखने वाले अमेरिकी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इराक और अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी और अरब की खाड़ी से विमानवाहक पोत 'यूएसएस निमित्ज' के प्रस्थान की योजना का ईरान फायदा उठा सकता है.

पढ़ें: लॉयड ऑस्टिन बन सकते हैं अमेरिका के पहले अश्वेत रक्षा सचिव

अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति को देखते हुए सैन्य नेताओं ने 'निमिट्ज' को अभी और 'आने वाले कुछ समय के लिए' वहीं रहने देने का फैसला किया है. अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा जरूरत पड़ने पर लड़ाकू विमान 'स्क्वाड्रन' भी वहां भेजा जाएगा. 'निमिट्ज' खाड़ी क्षेत्र से रवाना हो गया था और वापस देश आने वाला था, लेकिन इराक और अफगानिस्तन से सैनिकों की वापसी के मद्देनजर पोत को फिलहाल वहां अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने का पिछले सप्ताह आदेश दिया गया.

अमेरिका के एक रक्षा अधिकारी ने तब कहा था कि इस आदेश के बाद अमेरिकी सैनिक किसी भी विरोधी ताकतों के अमेरिकी बल पर हमले को रोकेंगे.

वॉशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के तहत पेंटागन आने वाले कुछ सप्ताहों में पश्चिम एशिया से अपने सैनिक वापस बुलाना शुरू कर देगा और ऐसे में अमेरिकी सैन्य नेताओं ने क्षेत्र में ईरान और उसके करीबी देशों के संभावित हमलों से निपटने के तरीके ढूंढने शुरू कर दिए हैं.

क्षेत्र की जानकारी रखने वाले अमेरिकी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इराक और अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी और अरब की खाड़ी से विमानवाहक पोत 'यूएसएस निमित्ज' के प्रस्थान की योजना का ईरान फायदा उठा सकता है.

पढ़ें: लॉयड ऑस्टिन बन सकते हैं अमेरिका के पहले अश्वेत रक्षा सचिव

अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति को देखते हुए सैन्य नेताओं ने 'निमिट्ज' को अभी और 'आने वाले कुछ समय के लिए' वहीं रहने देने का फैसला किया है. अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा जरूरत पड़ने पर लड़ाकू विमान 'स्क्वाड्रन' भी वहां भेजा जाएगा. 'निमिट्ज' खाड़ी क्षेत्र से रवाना हो गया था और वापस देश आने वाला था, लेकिन इराक और अफगानिस्तन से सैनिकों की वापसी के मद्देनजर पोत को फिलहाल वहां अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने का पिछले सप्ताह आदेश दिया गया.

अमेरिका के एक रक्षा अधिकारी ने तब कहा था कि इस आदेश के बाद अमेरिकी सैनिक किसी भी विरोधी ताकतों के अमेरिकी बल पर हमले को रोकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.