न्यूयॉर्क : संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने म्यांमार में सेना द्वारा आपातकाल की घोषणा किए जाने पर बृहस्पतिवार को गंभीर चिंता व्यक्त की. संयुक्त राष्ट्र ने हिरासत में ली गई आंग सान सू ची तथा अन्य नेताओं को तत्काल रिहा करने की अपील की.
सुरक्षा परिषद ने इस घटनाक्रम पर अपने पहले बयान में कहा, सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने एक फरवरी को सेना द्वारा म्यांमार में आपातकाल की घोषणा और स्टेट काउंसलर आंग सान सू की, राष्ट्रपति विन मिंट और अन्य सहित सरकार के सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई पर गहरी चिंता व्यक्त की है.
पढ़ें- म्यांमार की हताश सेना ने लोकतंत्र समर्थक नेताओं पर लगाए तुच्छ आरोप
परिषद ने हिरासत में लिए गए सभी लोगों की तत्काल रिहाई की भी अपील की.