फिलाडेल्फिया : नेशनल फुटबाल लीग में न्यू ओरलिएंस सेंट्स के स्टार मैल्कम जेनकिंस ने अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत को लेकर हजारों प्रदर्शनकारियों के साथ प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने प्रदर्शन कर रहे लोगों को आशा और चेतावनी का एक संदेश देते हुए कहा कि वैश्विक विरोध के अच्छे परिणाम होने चाहिए.
फिलाडेल्फिया ईगल्स के पूर्व डिफेंसिव बैक जेनकिन्स ने छह जून 2018 को ईगल्स प्रशिक्षण शिविर सत्र के बाद भी विरोध प्रदर्शन किया था.
कोलोराडो में एनएफएल टीम के कई खिलाड़ियों ने शहर में इस प्रदर्शन में भाग लिया.
पढे़ं : लंदन : 'ब्लैक लाइव्स मैटर' विरोध प्रदर्शन के दौरान हुईं झड़पें
बता दें कि पुलिस की नस्लीय बर्बरता के खिलाफ फिलाडेल्फिया में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.