ETV Bharat / international

अमेरिका के स्पा में गोलीबारी के विरोध में प्रदर्शन - स्पा में गोलीबारी के विरोध में प्रदर्शन

प्रदर्शन के दौरान सीनेटर राफेल वॉरनॉक, जॉन ओसोफ तथा जॉर्जिया राज्य के सांसद बी न्युयेन ने भाषण दिया. वॉरनॉक ने कहा कि मैं यहां अपने एशियाई भाईयों और बहनों से केवल यह कहने आया हूं कि हम आपके साथ खड़े हैं. भाषण के दौरान लोगों ने ताली बजाकर उनका समर्थन किया.

protest against the firing at spa center
अमेरिका के स्पा में गोलीबारी
author img

By

Published : Mar 21, 2021, 11:34 AM IST

अटलांटा : अमेरिका में मसाज पार्लर में गोलीबारी में मारे गए लोगों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर शनिवार को जॉर्जिया स्टेट कैपिटोल के समीप सैकड़ों लोग एकत्रित हुए. अटलांटा के लिबर्टी प्लाजा में एकत्रित हुए सभी उम्र के सैकड़ों लोगों ने नस्लवाद, विदेशियों से घृणा की भावना और महिला विरोधी मानसिकता के विरुद्ध प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन के दौरान सीनेटर राफेल वॉरनॉक, जॉन ओसोफ तथा जॉर्जिया राज्य के सांसद बी न्युयेन ने भाषण दिया. वॉरनॉक ने कहा कि मैं यहां अपने एशियाई भाईयों और बहनों से केवल यह कहने आया हूं कि हम आपके साथ खड़े हैं. भाषण के दौरान लोगों ने ताली बजाकर उनका समर्थन किया. गौरतलब है कि 21 वर्षीय रॉबर्ट आरोन लॉन्ग नामक श्वेत व्यक्ति पर अटलांटा के दो स्पा और चार अन्य मसाज पार्लर में आठ लोगों की हत्या करने का आरोप है. यह घटना चेरोकी काउंटी से 50 किलोमीटर दूर स्थित एक शहर में हुई.

पढ़ें: अमेरिका: मसाज पार्लर में गोलीबारी, आठ की मौत, संदिग्ध हिरासत में

मारे गए लोगों में से छह एशियाई मूल की महिलाएं थीं. घटना में एक और व्यक्ति को गोली लगी थी लेकिन वह बच गया था. जांचकर्ताओं का कहना है कि लॉन्ग ने हत्या करने की बात स्वीकार की है लेकिन साथ ही कहा कि उसने नस्लवाद से प्रेरित होकर हत्याएं नहीं की. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

अटलांटा : अमेरिका में मसाज पार्लर में गोलीबारी में मारे गए लोगों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर शनिवार को जॉर्जिया स्टेट कैपिटोल के समीप सैकड़ों लोग एकत्रित हुए. अटलांटा के लिबर्टी प्लाजा में एकत्रित हुए सभी उम्र के सैकड़ों लोगों ने नस्लवाद, विदेशियों से घृणा की भावना और महिला विरोधी मानसिकता के विरुद्ध प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन के दौरान सीनेटर राफेल वॉरनॉक, जॉन ओसोफ तथा जॉर्जिया राज्य के सांसद बी न्युयेन ने भाषण दिया. वॉरनॉक ने कहा कि मैं यहां अपने एशियाई भाईयों और बहनों से केवल यह कहने आया हूं कि हम आपके साथ खड़े हैं. भाषण के दौरान लोगों ने ताली बजाकर उनका समर्थन किया. गौरतलब है कि 21 वर्षीय रॉबर्ट आरोन लॉन्ग नामक श्वेत व्यक्ति पर अटलांटा के दो स्पा और चार अन्य मसाज पार्लर में आठ लोगों की हत्या करने का आरोप है. यह घटना चेरोकी काउंटी से 50 किलोमीटर दूर स्थित एक शहर में हुई.

पढ़ें: अमेरिका: मसाज पार्लर में गोलीबारी, आठ की मौत, संदिग्ध हिरासत में

मारे गए लोगों में से छह एशियाई मूल की महिलाएं थीं. घटना में एक और व्यक्ति को गोली लगी थी लेकिन वह बच गया था. जांचकर्ताओं का कहना है कि लॉन्ग ने हत्या करने की बात स्वीकार की है लेकिन साथ ही कहा कि उसने नस्लवाद से प्रेरित होकर हत्याएं नहीं की. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.