ETV Bharat / international

अमेरिका में हिंसा के बाद 15 दिनों की इमरजेंसी, कांग्रेस में बाइडेन की जीत - pro Trump protesters

अमेरिका में कैपिटोल परिसर के बाहर निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई. कैपिटोल के अंदर रक्षा के उल्लंघन की घोषणा हुई जिसके बाद झड़प हुई. अमेरिकी कांग्रेस ने जो बाइडेन की जीत पर औपचारिक मुहर भी लगा दी है. चर्चा के बाद बाइडेन के पक्ष में 306 इलेक्टोरल कॉलेज वोट की पुष्टि हुई.

protest
protest
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 6:35 AM IST

Updated : Jan 12, 2021, 6:03 PM IST

वॉशिंगटन : अमेरिका में कैपिटोल परिसर के बाहर निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसके बाद परिसर को लॉकडाउन (प्रवेश एवं निकास बंद) कर दिया गया. पुलिस के साथ हुई झड़प में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 52 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. प्रशासन ने वॉशिंगटन डीसी में पब्लिक इमरजेंसी को 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया है.

इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, जनवरी में जो बाइडेन को सत्ता का 'सुव्यवस्थित' हस्तांतरण होगा. बता दें कि 3 नवंबर, 2020 को हुए चुनाव के लगभग 65 दिनों के बाद ट्रंप की हार और बाइडेन की जीत पर मुहर लगी है. बाइडेन के पक्ष में 306 इलेक्टोरल कॉलेज वोट पड़े हैं.

पब्लिक इमरजेंसी बढ़ी

इस हिंसक विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर, ह्वाइट हाउस की उप प्रेस सचिव सारा मैथ्यूज ने ट्रंप प्रशासन से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, यूएस फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप की चीफ ऑफ स्टाफ, स्टेफनी ग्रिशम ने भी इस्तीफा दे दिया है.

पुलिस और ट्रंप समर्थकों के बीच झड़प

चुनावी नतीजों को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के भाषण के बाद अमेरिका में कैपिटोल परिसर के बाहर ट्रंप समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसके बाद परिसर को लॉकडाउन कर दिया गया. बताया जा रहा है कि इस झड़प के दौरान एक महिला को गोली भी लगी है, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं तीन घायलों की इलाज के दौरान मौत हो गई.

सांसदों को कैपिटोल से निकाला गया

कैपिटोल के भीतर यह घोषणा की गई कि बाहरी सुरक्षा खतरे के कारण कोई व्यक्ति कैपिटोल परिसर से बाहर या उसके भीतर नहीं जा सकता.

जब नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन की जीत को प्रमाणित करने के लिए सांसद संसद के संयुक्त सत्र के लिए कैपिटोल के भीतर बैठे थे, तभी यूएस (अमेरिका) कैपिटोल पुलिस ने इसके भीतर सुरक्षा के उल्लंघन की घोषणा की.

चुनाव परिणामों में धांधली का आरोप लगाते हुए ट्रंप

कैपिटोल के बाहर पुलिस और ट्रंप समर्थकों के बीच झड़प हुई. प्रदर्शनकारियों ने कैपिटोल की सीढ़ियों के नीचे लगे अवरोधक तोड़ दिए.


कैपिटोल पुलिस ने बताया कि इलाके में एक संदिग्ध पैकेट भी मिला है.


राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संसद का संयुक्त सत्र शुरू होने से ठीक पहले कहा कि वह चुनाव में हार को स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें धांधली हुई है और यह धांधली उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन के लिए की गई, जो नवनिर्वाचित राष्ट्रपति हैं.

बाइडेन का संबोधन
ट्रंप समर्थकों का प्रदर्शन
ट्रंप समर्थकों का प्रदर्शन

पढ़ें :- ट्रंप की रैली के लिए हजारों समर्थक वाशिंगटन में जुटे

ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में अपने हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा , जब धांधली हुई हो तब आपको अपनी हार स्वीकार नहीं करनी चाहिए.

कैपिटोल परिसर से बाहर प्रदर्शनकारी
कैपिटोल परिसर से बाहर प्रदर्शनकारी

ट्रंप ने एक घंटे से अधिक के अपने भाषण में दावा किया कि उन्होंने इस चुनाव में शानदार जीत हासिल की है.

वॉशिंगटन : अमेरिका में कैपिटोल परिसर के बाहर निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसके बाद परिसर को लॉकडाउन (प्रवेश एवं निकास बंद) कर दिया गया. पुलिस के साथ हुई झड़प में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 52 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. प्रशासन ने वॉशिंगटन डीसी में पब्लिक इमरजेंसी को 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया है.

इसी बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, जनवरी में जो बाइडेन को सत्ता का 'सुव्यवस्थित' हस्तांतरण होगा. बता दें कि 3 नवंबर, 2020 को हुए चुनाव के लगभग 65 दिनों के बाद ट्रंप की हार और बाइडेन की जीत पर मुहर लगी है. बाइडेन के पक्ष में 306 इलेक्टोरल कॉलेज वोट पड़े हैं.

पब्लिक इमरजेंसी बढ़ी

इस हिंसक विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर, ह्वाइट हाउस की उप प्रेस सचिव सारा मैथ्यूज ने ट्रंप प्रशासन से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, यूएस फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप की चीफ ऑफ स्टाफ, स्टेफनी ग्रिशम ने भी इस्तीफा दे दिया है.

पुलिस और ट्रंप समर्थकों के बीच झड़प

चुनावी नतीजों को लेकर डोनाल्ड ट्रंप के भाषण के बाद अमेरिका में कैपिटोल परिसर के बाहर ट्रंप समर्थकों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प हुई, जिसके बाद परिसर को लॉकडाउन कर दिया गया. बताया जा रहा है कि इस झड़प के दौरान एक महिला को गोली भी लगी है, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं तीन घायलों की इलाज के दौरान मौत हो गई.

सांसदों को कैपिटोल से निकाला गया

कैपिटोल के भीतर यह घोषणा की गई कि बाहरी सुरक्षा खतरे के कारण कोई व्यक्ति कैपिटोल परिसर से बाहर या उसके भीतर नहीं जा सकता.

जब नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन की जीत को प्रमाणित करने के लिए सांसद संसद के संयुक्त सत्र के लिए कैपिटोल के भीतर बैठे थे, तभी यूएस (अमेरिका) कैपिटोल पुलिस ने इसके भीतर सुरक्षा के उल्लंघन की घोषणा की.

चुनाव परिणामों में धांधली का आरोप लगाते हुए ट्रंप

कैपिटोल के बाहर पुलिस और ट्रंप समर्थकों के बीच झड़प हुई. प्रदर्शनकारियों ने कैपिटोल की सीढ़ियों के नीचे लगे अवरोधक तोड़ दिए.


कैपिटोल पुलिस ने बताया कि इलाके में एक संदिग्ध पैकेट भी मिला है.


राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संसद का संयुक्त सत्र शुरू होने से ठीक पहले कहा कि वह चुनाव में हार को स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें धांधली हुई है और यह धांधली उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन के लिए की गई, जो नवनिर्वाचित राष्ट्रपति हैं.

बाइडेन का संबोधन
ट्रंप समर्थकों का प्रदर्शन
ट्रंप समर्थकों का प्रदर्शन

पढ़ें :- ट्रंप की रैली के लिए हजारों समर्थक वाशिंगटन में जुटे

ट्रंप ने वाशिंगटन डीसी में अपने हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा , जब धांधली हुई हो तब आपको अपनी हार स्वीकार नहीं करनी चाहिए.

कैपिटोल परिसर से बाहर प्रदर्शनकारी
कैपिटोल परिसर से बाहर प्रदर्शनकारी

ट्रंप ने एक घंटे से अधिक के अपने भाषण में दावा किया कि उन्होंने इस चुनाव में शानदार जीत हासिल की है.

Last Updated : Jan 12, 2021, 6:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.