ETV Bharat / international

डेनियल प्रूड मौत मामला: मेयर ने सात पुलिस अधिकारियों को किया निलंबित - 30 मार्च को दम घुटने से मौत

न्यूयॉर्क के रोचेस्टर में अश्वेत व्यक्ति डेनियल प्रूड की मौत मामले में सात पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. रोचेस्टर की मेयर लवली वॉरेन ने गुरुवार को कार्रवाई जानकारी देते हुए कहा कि डेनियल प्रूड पुलिस विभाग, हमारी मानसिक देखभाल प्रणाली, हमारे समाज की वजह से हार गए.

daniel-prude
डेनियल प्रूड मौत मामला
author img

By

Published : Sep 4, 2020, 11:53 AM IST

न्यूयॉर्क : अमेरिका के रोचेस्टर शहर में चार सितंबर को अश्वेत व्यक्ति डेनियल प्रूड की मौत के मामले में सात पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई रोचेस्टर की मेयर ने की है.

डेनियल प्रूड (41) की बीते 30 मार्च को दम घुटने से मौत हो गई थी. पुलिस अधिकारियों ने उनके सिर और चेहरे को 'स्पिट हुड' से ढक दिया था. पुलिस के 'बॉडी कैमरा' की फुटेज सामने आने के बाद बुधवार को इस मामले ने तूल पकड़ लिया.

वीडियो में दिख रहा है, कुछ पुलिस अधिकारियों ने उसके चेहरे को ढक दिया और फिर करीब दो मिनट तक उसका मुंह फुटपाथ पर दबाए रखा था, इस दौरान उसकी सांसें बंद हो गई थीं.

यह भी पढ़ें- अमेरिका में एक और अश्वेत की मौत, पुलिस पर बर्बरता के आरोप

रोचेस्टर की मेयर लवली वॉरेन ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन अधिकारियों को निलंबित करने की घोषणा की. वॉरेन ने कहा, 'डेनियल प्रूड पुलिस विभाग, हमारी मानसिक देखभाल प्रणाली, हमारे समाज की वजह से हार गए और मैंने उन्हें विफल कर दिया.'

उन्होंने कहा कि उन्हें चार अगस्त को ही मामले की जानकारी मिली और पुलिस प्रमुख ला रोन सिंगलेटरी ने शुरुआत में कहा था कि प्रूड की मौत मादक पदार्थ के अत्यधिक सेवन करने की वजह से हुई, लेकिन 'बॉडी कैमरा' की फुटेज में जो दिखा वह इससे बिल्कुल अलग है.

वॉरेन ने कहा कि अनुबंध नियमों की वजह से इन सात अधिकारियों को अब भी वेतन दिया जाएगा. हालांकि वॉरेन ने इसकी जानकारी नहीं दी कि सिंगलेटरी के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी.

न्यूयॉर्क : अमेरिका के रोचेस्टर शहर में चार सितंबर को अश्वेत व्यक्ति डेनियल प्रूड की मौत के मामले में सात पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई रोचेस्टर की मेयर ने की है.

डेनियल प्रूड (41) की बीते 30 मार्च को दम घुटने से मौत हो गई थी. पुलिस अधिकारियों ने उनके सिर और चेहरे को 'स्पिट हुड' से ढक दिया था. पुलिस के 'बॉडी कैमरा' की फुटेज सामने आने के बाद बुधवार को इस मामले ने तूल पकड़ लिया.

वीडियो में दिख रहा है, कुछ पुलिस अधिकारियों ने उसके चेहरे को ढक दिया और फिर करीब दो मिनट तक उसका मुंह फुटपाथ पर दबाए रखा था, इस दौरान उसकी सांसें बंद हो गई थीं.

यह भी पढ़ें- अमेरिका में एक और अश्वेत की मौत, पुलिस पर बर्बरता के आरोप

रोचेस्टर की मेयर लवली वॉरेन ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन अधिकारियों को निलंबित करने की घोषणा की. वॉरेन ने कहा, 'डेनियल प्रूड पुलिस विभाग, हमारी मानसिक देखभाल प्रणाली, हमारे समाज की वजह से हार गए और मैंने उन्हें विफल कर दिया.'

उन्होंने कहा कि उन्हें चार अगस्त को ही मामले की जानकारी मिली और पुलिस प्रमुख ला रोन सिंगलेटरी ने शुरुआत में कहा था कि प्रूड की मौत मादक पदार्थ के अत्यधिक सेवन करने की वजह से हुई, लेकिन 'बॉडी कैमरा' की फुटेज में जो दिखा वह इससे बिल्कुल अलग है.

वॉरेन ने कहा कि अनुबंध नियमों की वजह से इन सात अधिकारियों को अब भी वेतन दिया जाएगा. हालांकि वॉरेन ने इसकी जानकारी नहीं दी कि सिंगलेटरी के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.