वॉशिंगटन: अमेरिका के फ्लोरिडा में एक विमान नदी में गिर गया. बोइंग 737 विमान फ्लोरिडा नदी में जा गिरा. इसमें लगभग 136 यात्री सवार थे. हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
बता दें, हादसे में रेस्क्यू किए गए लोगों को चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक सभी लोग सुरक्षित हैं और किसी को कोई चोट नहीं आई है.
पढ़ें: वेनेजुएला में तख्ता पलट की कोशिश, संघर्ष बढ़ने से हिंसा, कई घायल
आपको बता दें, ये घटना बीती देर रात की है. जानकारी के मुताबिक विमान फ्लोरिडा के नवल एयर स्टेशन जैक्शनविले के रनवे से फिसलकर सेंट जॉन नदी में जा गिरा.
इस संबंध में नेवल एयर स्टेशन जैक्सनविले की ओर से जानकारी प्राप्त हुई. जिसके मुताबिक हादसा लैंडिग के वक्त हुआ. बता दें, यह विमान क्यूबा से आ रहा था.