ETV Bharat / international

अमेरिका में पाकिस्तान के नए लॉबिस्ट नियुक्त, रह चुके हैं विवादित

author img

By

Published : Jul 22, 2019, 12:19 PM IST

पाकिस्तान ने अमेरिका में अपना नया लॉबिस्ट नियुक्त किया है. इस पद पर पाकिस्तान ने पूर्व रिपब्लिकन सांसद टॉम रेनोल्डस को नियुक्त किया है. बता दें, पाकिस्तान के पास पिछले छह वर्षों से कोई लॉबिस्ट नहीं था. पढ़ें पूरी खबर.

अमेरिका में पाकिस्तान के नए लॅाबिस्ट

वॉशिगंटन: पाकिस्तानी उच्चायोग ने पूर्व अमेरिकी सांसद को अमेरिका में लॉबिंग सेवाओं के लिए नियुक्त किया है. अमेरिका में पाकिस्तानी राजदूत माजीद खान ने पाकिस्तानी हितों को साधने के लिए होलैंड और नाईट लॉबिंग फर्म के पूर्व रिपब्लिकन सांसद टॉम रेनोल्डस के साथ इस अनुबंध पर हस्ताक्षर किये.

बता दें, इस दौरान पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह मुहम्मद कुरैशी भी अमेरिका स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में उपस्थित रहें. उच्चायोग ने मीडिया विज्ञप्ति में बताया, 'रेनोल्डस के साथ जुड़ने के साथ ही हम पूर्व सांसद, उच्च प्रशासनिक अधिकारी, कैपिटो हिल वेटेर्नस और राजनयिक पेशेवर के भी साथ जुड़ेगें.'

बता दें, रेनोल्डस प्रतिनिधि सभा (हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव) में चौथे सबसे ताकतवर रिपब्लिकन सांसद थे. उन्होंने 26वें न्यूयॅार्क संसदीय क्षेत्र से सांसद के तौर पर एक दशक (1999 से 2009) तक प्रतिनिधित्व किया है.

टॉम रेनोल्डस को विवादों में आने के कारण सांसद पद से इस्तीफा देना पड़ा था. गौरतलब है, राष्ट्रीय रिपब्लिकन कांग्रेस समिति के वित्तीय घोटाला में संदिग्ध भूमिका में आने के बाद 20 मार्च 2008 को उन्होंने घोषणा की थी कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे.

पढ़ें- चीन में बंधक हैं लगभग 10 लाख उइगर मुसलमान, फिर भी खामोश है पाकिस्तान

रेनोल्डस ने अनुबंध हस्ताक्षर करने के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री को होलेंड और नाईट लॉबिंग फर्म पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद किया. इसके साथ ही यकीन करवाया कि पाकिस्तान-अमेरिकी संबंधों को रुचिपूर्ण और परस्पर सम्मान के साथ मजबूत करेंगे.

कुरैशी ने आशा की होलेंड और नाईट लॉबिंग फर्म पूरी क्षमता के साथ पाकिस्तानी उच्चायोग के साथ काम करेगें. जिससे कि अमेरिका में पाकिस्तानी लॉबी बेहतरीन तरीके से अपने हित में काम कर सके. अहम बात है कि पाकिस्तान के पास पिछले छह वर्षों से कोई लॉबिस्ट नहीं था.

वॉशिगंटन: पाकिस्तानी उच्चायोग ने पूर्व अमेरिकी सांसद को अमेरिका में लॉबिंग सेवाओं के लिए नियुक्त किया है. अमेरिका में पाकिस्तानी राजदूत माजीद खान ने पाकिस्तानी हितों को साधने के लिए होलैंड और नाईट लॉबिंग फर्म के पूर्व रिपब्लिकन सांसद टॉम रेनोल्डस के साथ इस अनुबंध पर हस्ताक्षर किये.

बता दें, इस दौरान पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह मुहम्मद कुरैशी भी अमेरिका स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में उपस्थित रहें. उच्चायोग ने मीडिया विज्ञप्ति में बताया, 'रेनोल्डस के साथ जुड़ने के साथ ही हम पूर्व सांसद, उच्च प्रशासनिक अधिकारी, कैपिटो हिल वेटेर्नस और राजनयिक पेशेवर के भी साथ जुड़ेगें.'

बता दें, रेनोल्डस प्रतिनिधि सभा (हाउस ऑफ रिप्रेजेन्टेटिव) में चौथे सबसे ताकतवर रिपब्लिकन सांसद थे. उन्होंने 26वें न्यूयॅार्क संसदीय क्षेत्र से सांसद के तौर पर एक दशक (1999 से 2009) तक प्रतिनिधित्व किया है.

टॉम रेनोल्डस को विवादों में आने के कारण सांसद पद से इस्तीफा देना पड़ा था. गौरतलब है, राष्ट्रीय रिपब्लिकन कांग्रेस समिति के वित्तीय घोटाला में संदिग्ध भूमिका में आने के बाद 20 मार्च 2008 को उन्होंने घोषणा की थी कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे.

पढ़ें- चीन में बंधक हैं लगभग 10 लाख उइगर मुसलमान, फिर भी खामोश है पाकिस्तान

रेनोल्डस ने अनुबंध हस्ताक्षर करने के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्री को होलेंड और नाईट लॉबिंग फर्म पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद किया. इसके साथ ही यकीन करवाया कि पाकिस्तान-अमेरिकी संबंधों को रुचिपूर्ण और परस्पर सम्मान के साथ मजबूत करेंगे.

कुरैशी ने आशा की होलेंड और नाईट लॉबिंग फर्म पूरी क्षमता के साथ पाकिस्तानी उच्चायोग के साथ काम करेगें. जिससे कि अमेरिका में पाकिस्तानी लॉबी बेहतरीन तरीके से अपने हित में काम कर सके. अहम बात है कि पाकिस्तान के पास पिछले छह वर्षों से कोई लॉबिस्ट नहीं था.

ZCZC
PRI ESPL INT
.WASHINGTON FES5
US-PAK-LOBBY
Pakistan's new lobbyist in US is a controversial ex-Congressman
By Lalit K Jha
         Washington, Jul 22 (PTI) The Embassy of Pakistan here has hired the services of a former American lawmaker as a lobbyist, who had resigned from the House of Representatives amidst a scandal.
          On Saturday, Pakistan's US ambassador Majeed Khan signed a contract with former Republican Congressman Tom Reynolds, representing Holland and Knight lobbying firm, to advance Pakistan's interests in the US.
         Pakistan Foreign Minister Shah Mahmood Qureshi was present during the signing ceremony at the Embassy.
          "Joining former Congressman Reynolds will be a team comprising other former members of Congress, former senior Administration officials, capitol Hill veterans and other professional experts," the Embassy said in a media release.
         Reynolds represented New York's 26th Congressional District for about a decade from 1999 to 2009.
         Amidst a raging controversy surrounding a pedophile ring, and financial scandal involving National Republican Congressional Committee, he announced on March 20, 2008 that he will not run for a sixth term.
          At that time, he was the fourth most powerful Republican Congressman in the House of Representatives.
         According to The New York Times, at that time he was dogged by questions about what he knew of inappropriate e-mail exchanges between Representative Mark Foley, a Florida Republican, and a young Congressional page, and how he responded when he knew about them.
         During the contract signing ceremony, Reynolds thanked the Foreign Minister for reposing confidence in Holland & Knight and assured him of their full support in forging strong Pakistan-US relations based on mutual respect and interests.
         Qureshi, in his remarks, expressed hope that Holland & Knight would be able to work efficiently with the Embassy to lobby for Pakistan in the United States. Pakistan did not have a lobbyist for the past six years. PTI LKJ
TIR
TIR
07220619
NNNN

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.