ETV Bharat / state

दिल्ली के कंझावला इलाके में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान, कहा- मांगें पूरी हुए बिना नहीं हटेंगे - Farmers strike in kanjhawala - FARMERS STRIKE IN KANJHAWALA

Farmers strike in kanjhawala: राजधानी के कंझावला में कुछ किसान अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने कहा कि मांगें पूरी होने तक वे नहीं हटेंगे. जानिए क्या है उनकी मांगें..

कंझावला में किसानों का धरना
कंझावला में किसानों का धरना (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 22, 2024, 8:54 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के कंझावला में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कार्यालय के पास किसान कई मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. प्रदर्शन में कंझावला के अलावा आसपास के गांव के किसानों ने भी हिस्सा लिया और कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी. तब तक वे पीछे नहीं हटने वाले. यह प्रदर्शन 20 अगस्त से शुरु हुआ है.

दरअसल, दौलतपुर इलाके में पहले से ही किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी प्रदर्शन को आगे बढ़ाते हुए किसान अब कंझावला में प्रदर्शन कर रहे हैं. कंझावला, बवाना, जौंती गांव और आसपास के इलाकों के किसान हिस्सा ले रहे हैं. किसानों की मांग है कि मास्टर प्लान 2041 को जल्द से जल्द लागू किया जाए. साथ ही इसकी लैंड पूलिंग संशोधित नीति को लागू कर म्यूटेशन शुरू किया जाए. साथ ही साथ जमीन का मालीकाना हक भी उन्हें दिया जाए. किसानों के कहा कि हम अपनी बात केंद्र व राज्य सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें- AIIMS में बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री के छात्रों का धरना, पढ़ाई के लिए प्रोफेसर की मांग

उन्होंने आगे कहा कि वे चाहते हैं कि जल्द से जल्द किसानों की इन मांगों को पूरा किया जाए. इस ओर सरकार का ध्यान आकर्षित हो, इसलिए वह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही यह भी कहा कि यह महज एक शुरुआत है और सरकार ने जल्द से जल्द इसका समाधान नहीं किया तो वे जंतर मंतर का रुख करेंगे और हजारों की संख्या में इकट्ठा होकर अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन करेंगे.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में 14 अक्टूबर तक धारा 163 लागू, इन लोगों के प्रवेश पर पाबंदी

नई दिल्ली: दिल्ली के कंझावला में डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कार्यालय के पास किसान कई मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं. प्रदर्शन में कंझावला के अलावा आसपास के गांव के किसानों ने भी हिस्सा लिया और कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी. तब तक वे पीछे नहीं हटने वाले. यह प्रदर्शन 20 अगस्त से शुरु हुआ है.

दरअसल, दौलतपुर इलाके में पहले से ही किसान धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी प्रदर्शन को आगे बढ़ाते हुए किसान अब कंझावला में प्रदर्शन कर रहे हैं. कंझावला, बवाना, जौंती गांव और आसपास के इलाकों के किसान हिस्सा ले रहे हैं. किसानों की मांग है कि मास्टर प्लान 2041 को जल्द से जल्द लागू किया जाए. साथ ही इसकी लैंड पूलिंग संशोधित नीति को लागू कर म्यूटेशन शुरू किया जाए. साथ ही साथ जमीन का मालीकाना हक भी उन्हें दिया जाए. किसानों के कहा कि हम अपनी बात केंद्र व राज्य सरकार तक पहुंचाना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें- AIIMS में बैचलर ऑफ ऑप्टोमेट्री के छात्रों का धरना, पढ़ाई के लिए प्रोफेसर की मांग

उन्होंने आगे कहा कि वे चाहते हैं कि जल्द से जल्द किसानों की इन मांगों को पूरा किया जाए. इस ओर सरकार का ध्यान आकर्षित हो, इसलिए वह धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही यह भी कहा कि यह महज एक शुरुआत है और सरकार ने जल्द से जल्द इसका समाधान नहीं किया तो वे जंतर मंतर का रुख करेंगे और हजारों की संख्या में इकट्ठा होकर अपनी मांगों के लिए प्रदर्शन करेंगे.

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में 14 अक्टूबर तक धारा 163 लागू, इन लोगों के प्रवेश पर पाबंदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.