ETV Bharat / international

भारत के साथ सफल वार्ता के लिए पाक को आतंकवाद पर शिकंजा कसना चाहिए : व्हाइट हाउस - अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारत के साथ सफल वार्ता के लिए पाकिस्तान को आतंकवाद पर शिकंजा कसना चाहिए. उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है कि राष्ट्रपति जो बात करेंगे, वह भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करेगा.' पढे़ं पूरा विवरण...

pak-must-crack-down-on-terrorists-for-successful-dialogue-with-india-sayswhite-house
डोनाल्ड ट्रंप, इमरान खान और पीएम मोदी
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 9:55 AM IST

Updated : Mar 2, 2020, 3:53 AM IST

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को कहा, दोनों देशों के बीच सफल बातचीत तभी संभव होगी यदि पाकिस्तान आतंकवादियों और चरमपंथियों पर नकेल कसता है.

प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'मुझे लगता है कि राष्ट्रपति जो बात करेंगे, वह भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करेगा. साथ ही दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.'

पढे़ं : ट्रंप दिल्ली, अहमदाबाद और आगरा का दौरा करेंगे

आपको बता दें कि ट्रंम और मेलानिया 24 और 25 फरवरी को अहमदाबाद, आगरा और नई दिल्ली में 12-सदस्यीय अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे.

अधिकारी ने कहा, 'मुझे लगता है कि राष्ट्रपति दोनों देशों से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर शांति और स्थिरता बनाए रखने और ऐसे कार्यों या बयानों से परहेज करने का आग्रह करेंगे, जो क्षेत्र में तनाव बढ़ा सकते हैं.'

बता दें कि अमेरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 24-25 फरवरी को अपने पहले भारत दौरे के लिए पहुंचने वाले हैं और भारत सरकार उनके जोरदार स्वागत की तैयारियों में लगी है. तीन शहरों के इस दो दिवसीय दौरे के पहले चरण में, एयरफोर्स वन, 24 फरवरी की दोपहर में अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल हवाई अड्डे पर उतरेगा.

प्रोटोकॉल को दरकिनार कर पीएम मोदी हवाई अड्डे पर प्रथम महिला मेलिना और ट्रंप का स्वागत करेंगे.

वाशिंगटन : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं, व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को कहा, दोनों देशों के बीच सफल बातचीत तभी संभव होगी यदि पाकिस्तान आतंकवादियों और चरमपंथियों पर नकेल कसता है.

प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'मुझे लगता है कि राष्ट्रपति जो बात करेंगे, वह भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करेगा. साथ ही दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करेंगे.'

पढे़ं : ट्रंप दिल्ली, अहमदाबाद और आगरा का दौरा करेंगे

आपको बता दें कि ट्रंम और मेलानिया 24 और 25 फरवरी को अहमदाबाद, आगरा और नई दिल्ली में 12-सदस्यीय अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे.

अधिकारी ने कहा, 'मुझे लगता है कि राष्ट्रपति दोनों देशों से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर शांति और स्थिरता बनाए रखने और ऐसे कार्यों या बयानों से परहेज करने का आग्रह करेंगे, जो क्षेत्र में तनाव बढ़ा सकते हैं.'

बता दें कि अमेरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 24-25 फरवरी को अपने पहले भारत दौरे के लिए पहुंचने वाले हैं और भारत सरकार उनके जोरदार स्वागत की तैयारियों में लगी है. तीन शहरों के इस दो दिवसीय दौरे के पहले चरण में, एयरफोर्स वन, 24 फरवरी की दोपहर में अहमदाबाद के सरदार वल्लभ भाई पटेल हवाई अड्डे पर उतरेगा.

प्रोटोकॉल को दरकिनार कर पीएम मोदी हवाई अड्डे पर प्रथम महिला मेलिना और ट्रंप का स्वागत करेंगे.

Last Updated : Mar 2, 2020, 3:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.