ETV Bharat / international

रिपब्लिकन पार्टी के शीर्ष नेताओं का बाइडेन और हैरिस पर हमला - राष्ट्रपति चुनाव

रिपब्लिकन पार्टी के शीर्ष नेताओं ने बाइडेन-हैरिस की जोड़ी पर निशाना साधा है. उनकी जीत को लेकर विपक्षी नेताओं का मानना है कि अगर बाइडेन-हैरिस जीतते हैं तो यह विनाशकारी साबित होगा.

biden kamala
बाइडेन हैरिस
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 8:30 PM IST

वाशिंगटन : भारतीय-अमेरिकी निक्की हेली समेत रिपब्लिकन पार्टी के शीर्ष नेताओं ने राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन और हैरिस की उम्मीदवारी को लेकर उन पर निशाना साधा है.

रिपब्लिकन पार्टी ने अमेरिकी जनता को आगाह किया है कि डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस की चुनावों में जीत विनाशकारी साबित होगी. वे अमेरिका को काल्पनिक समाजवादी देश बना देंगे.

सोमवार को रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन (आरएनसी) में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्राइम टाइम संबोधन के दौरान कहा कि अगर तीन नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को हार मिलती है तो अमेरिका का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा.

अधिकांश डिजिटल माध्यमों के जरिए आयोजित इस चार दिवसीय सम्मेलन में 74 वर्षीय ट्रंप को औपचारिक रूप से अमेरिकी राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया जाएगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में इस बार डोनाल्ड ट्रंप-माइक पेंस की जोड़ी का मुकाबला जो बाइडेन-कमला हैरिस की जोड़ी से होगा.

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत और साउथ कैरोलाइना से दो बार सांसद रहीं निक्की हैली ने कहा, 'अमेरिका के लिए उनका दृष्टिकोण समाजवादी है और हम जानते हैं कि समाजवाद हर जगह नाकाम रहा है जो बाइडेन और समाजवादी वामपंथ हमारी अर्थव्यवस्था के लिए विनाशकारी साबित होंगे. वहीं ट्रंप अवसरों के नए युग का नेतृत्व कर रहे हैं.'

सीनेटर टिम स्कॉट ने भी बाइडेन-हैरिस की जोड़ी की आलोचना की है.

स्कॉट ने कहा, 'जो बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी के उनके पुरातनपंथी लोग अमेरिका को पूरी तरह अंधकार में धकेलने का प्रयास कर रहे हैं. कोई गलती न करें. जो बाइडेन और कमला हैरिस सांस्कृतिक क्रांति के नाम पर बिल्कुल अलग तरह का अमेरिका बनाना चाहते हैं.'

पढ़ें :- राष्ट्रपति चुनाव : रिपब्लिकन पार्टी ने ट्रंप की उम्मीदवारी पर लगाई मुहर

उन्होंने कहा, 'अगर हमने उन्हें मौका दिया तो वे देश को काल्पनिक समाजवाद की ओर ले जाएंगे और इतिहास गवाह है कि वह रास्ता केवल दुख-दर्द की ओर ले जाता है, विशेषकर उन मेहनतकश लोगों को, जो ऊपर उठना चाहते हैं.'

हाउस के रिपब्लिकन व्हिप स्टीव स्कालिश ने कहा कि बाइडेन ने अपने वादों को कभी पूरा नहीं किया.

वाशिंगटन : भारतीय-अमेरिकी निक्की हेली समेत रिपब्लिकन पार्टी के शीर्ष नेताओं ने राष्ट्रपति चुनाव में बाइडेन और हैरिस की उम्मीदवारी को लेकर उन पर निशाना साधा है.

रिपब्लिकन पार्टी ने अमेरिकी जनता को आगाह किया है कि डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन और उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस की चुनावों में जीत विनाशकारी साबित होगी. वे अमेरिका को काल्पनिक समाजवादी देश बना देंगे.

सोमवार को रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन (आरएनसी) में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्राइम टाइम संबोधन के दौरान कहा कि अगर तीन नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को हार मिलती है तो अमेरिका का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा.

अधिकांश डिजिटल माध्यमों के जरिए आयोजित इस चार दिवसीय सम्मेलन में 74 वर्षीय ट्रंप को औपचारिक रूप से अमेरिकी राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित किया जाएगा.

अमेरिकी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में इस बार डोनाल्ड ट्रंप-माइक पेंस की जोड़ी का मुकाबला जो बाइडेन-कमला हैरिस की जोड़ी से होगा.

संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की पूर्व राजदूत और साउथ कैरोलाइना से दो बार सांसद रहीं निक्की हैली ने कहा, 'अमेरिका के लिए उनका दृष्टिकोण समाजवादी है और हम जानते हैं कि समाजवाद हर जगह नाकाम रहा है जो बाइडेन और समाजवादी वामपंथ हमारी अर्थव्यवस्था के लिए विनाशकारी साबित होंगे. वहीं ट्रंप अवसरों के नए युग का नेतृत्व कर रहे हैं.'

सीनेटर टिम स्कॉट ने भी बाइडेन-हैरिस की जोड़ी की आलोचना की है.

स्कॉट ने कहा, 'जो बाइडेन की डेमोक्रेटिक पार्टी के उनके पुरातनपंथी लोग अमेरिका को पूरी तरह अंधकार में धकेलने का प्रयास कर रहे हैं. कोई गलती न करें. जो बाइडेन और कमला हैरिस सांस्कृतिक क्रांति के नाम पर बिल्कुल अलग तरह का अमेरिका बनाना चाहते हैं.'

पढ़ें :- राष्ट्रपति चुनाव : रिपब्लिकन पार्टी ने ट्रंप की उम्मीदवारी पर लगाई मुहर

उन्होंने कहा, 'अगर हमने उन्हें मौका दिया तो वे देश को काल्पनिक समाजवाद की ओर ले जाएंगे और इतिहास गवाह है कि वह रास्ता केवल दुख-दर्द की ओर ले जाता है, विशेषकर उन मेहनतकश लोगों को, जो ऊपर उठना चाहते हैं.'

हाउस के रिपब्लिकन व्हिप स्टीव स्कालिश ने कहा कि बाइडेन ने अपने वादों को कभी पूरा नहीं किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.