लास वेगास : अमेरिका के नेवाडा प्रांत का लास वेगास उन स्थानों में शामिल हो गया है, जहां अधिकारियों को कोरोना वायरस के उस स्वरूप के मामलों का पता चला है जो पहली बार भारत में मिला था.
दक्षिणी नेवाडा स्वास्थ्य जिले की ओर से मंगलवार को बताया कि एक युवती जिसका हाल का यात्रा इतिहास नहीं है और उसे टीका नहीं लगा हुआ है, उसमें वायरस के उप प्रकार की पुष्टि हुई है. उसे अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी है.
जिला प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि फिलहाल कोई अतिरिक्त मामले नहीं मिले हैं. वायरस के इस प्रकार के आठ अन्य मामले पहले उत्तरी नेवाडा में मिले थे जिनमें से चार मामलों की पुष्टि रेनो इलाके में पिछले हफ्ते हुई थी.
यह भी पढ़ें- फाइजर, मॉडर्ना के टीके कोरोना के बी1617 वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी !